प्रयागराज ब्यूरो स्पेशल टॉस्क फोर्स ने 32 लाख रुपये की अवैध शराब बरामद की है। इस अवैध शराब को आइसर कंटेनर से चंडीगढ़ से पटना ले जाया जा रहा था। मुखबिरी पर एसटीएफ ने कानपुर प्रयागराज हाईवे पर आइसर कंटेनर को रोक लिया। जांच में कंटेनर के अंदर से अवैध शराब मिली। एसटीएफ ने चालक को गिरफ्तार कर लिया। चालक ने बताया है कि शराब तस्कर चंडीगढ़ का रहने वाला है। उसका काम केवल शराब की खेप को तय जगह तक पहुंचाना है।
चंडीगढ़ से एक आइसर कंटेनर मिनी ट्रक में अवैध अंग्रेजी शराब भरकर ले जाई जा रही थी। एसटीएफ ने कौशांबी के सैनी इलाके में कानपुर प्रयागराज हाईवे पर चेकिंग लगा दी। इस दौरान उधर से गुजरी आइसर कंटेनर को रोक लिया गया। चालक नरेंद्र पुत्र महावीर निवासी हेतमपुरा थना जुई भिवानी हरियाणा को हिरासत में ले लिया गया। एसटीएफ दारोगा रणेंद्र कुमार सिंह, सिपाही अमित शर्मा, संतोष कुमार, रोहित सिंह, किशनचंद्र, अखण्ड प्रताप ने कंटेनर की जांच की। कंटेनर के अंदर शराब से भरी पेटियां थीं। शराब पकड़े जाने के बाद आइसर मिनीट ट्रक और चालक को सैनी थाने ले जाया गया। पूछताछ में चालक ने बताया कि तस्कर गिरोह का सरगना मनवीर सिंह चंडीगढ़ का रहने वाला है। वह मोबाइल से सेटिंग करता है। इसके बाद शराब भेजता है। मेरा काम शराब से लोड गाड़ी को तय जगह तक पहुंचाना है।

बदल देते हैं नंबर प्लेट
चालक नरेंद्र ने बताया कि वह आइसर कंटेनर मिनी ट्रक की नंबर प्लेट बदल देता है। ताकि पुलिस को अगर मुखबिरी भी हो जाए तो बच निकलने की उम्मीद रहे। पकड़े गए कंटेनर की नंबर प्लेट में गाड़ी का नंबर दूसरा लिखा था।


चंडीगढ़ से पटना सप्लाई के लिए एक मिनी ट्रक से अवैध अंग्रेजी शराब ले जाई जा रही थी। एसटीएफ ने कानपुर हाईवे पर जांच के दौरान शराब बरामद की। पकड़ी गई 168 पेटी शराब की कीमत 32 लाख रुपये है। मिनी ट्रक के चालक को गिरफ्तार किया गया है।
नवेंदु सिंह, पुलिस उपाधीक्षक, एसटीएफ