प्रयागराज (ब्यूरो)।सीडीओ गौरव कुमार ने बुधवार को विकास भवन प्राथमिकता वाले 37 बिंदुओं की समीक्षा की। कहा कि कार्यों में लापरवाही या उदासीनता स्वीकार्य नहीं होगी। कार्यों में लापरवाही या उदासीनता पाये जाने एवं कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी पाये जाने पर सम्बंधित अधिकारी के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की जायेगी। पशुपालन विभाग की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने पशुओं के टीकाकरण एवं ईयर टैगिंग के कार्य को अभियान चलाकर कराये जाने का निर्देश दिया है।
वेलनेस सेंटरों का होगा सत्यापन
उन्होंने वेलनेस सेंटर के निर्माणाधीन कार्य को शीघ्रता से पूर्ण कराये जाने एवं क्रियाशील वेलनेस सेंटरों का सत्यापन कराये जाने का निर्देश दिया है। पीएमजीएसवाई की सड़कों के निर्माण कार्य को निर्धारित समय सीमा में पूर्ण कराये जाने के निर्देश दिए है। सीडीओ ने सभी सम्बंधित अधिकारियों को आईजीआरएस की शिकायतों को अनिवार्य रूप से निर्धारित समय सीमा में निस्तारित किए जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ यह भी निर्देशित किया है कि शिकायतों के निस्तारण की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की कमी नहीं होनी चाहिए।
योजनाओं में प्रगति लाने के आदेश
बैठक में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा उत्थान एवं महा अभियान पीएम कुसुम के गत वर्ष के अवशेष लक्ष्य को 15 दिन के अंदर पूर्ण कराने के निर्देश दिए गए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में शाखा वार सत्यापन कराए जाने के निर्देश दिए गए मृतक एवं पात्रों को सूचीबद्ध किया जा सके। पशुओं के टीकाकरण की प्रगति शत-प्रतिशत करने के निर्देश दिए गए। मुख्यमंत्री निराश्रित बेसहारा गोवंश सहभागिता में और प्रगति लाने के निर्देश दिए गए।