प्रयागराज (ब्यूरो)। एक ही परिवार के पांच लोगों की हत्या के दूसरे दिन रविवार को थरवई थाने पहुंचे आईजी डॉ। आरके सिंह ने मातहतों की जमकर क्लास ली। लापरवाह किस्म के जवानों को उन्होंने हिदायत भी दी। ड्यूटी प्वाइंट पर लगाए गए जवानों की लोकेशन ट्रेस की जाय। वह किस जगह गए और क्या चेकिंग किए, इसकी भी डिटेल तेयार करें। आईजी ने कहा कि थरवई सहित गंगापार के सभी थानों पर तैनात जवान इन निर्देशों का सख्ती से पालन करें। क्षेत्र में नई विकसित कॉलोनियों व गांव से हटकर एकांत में बने मकानों में रहने वालों को सुरक्षित रहने के प्रति जागरूक करें। ऐसे मकानों व कॉलोनियों में रहने वाले लोगों को रात्रि गश्त के दौरान जवान आवाज देकर चेक करें। इतना ही नहीं रात में ग्रामीणांचल की सड़कों पर मिलने वाले लोगों की भी चेकिंग की जाय। जरूरत पडऩे पर हिरासत में लेकर ऐसे लोगों से भी पूछताछ करें। घुमंतू यानी बंजारा किस्म के लोगों को क्षेत्र में कैंप नहीं लगाने दें। उन पर पूरी पैनी नजर रखें।
बगैर प्रभारी चल रहा था थरवई थाना
खेवराजपुर हुई पांच लोगों की सामूहिक हत्या के बाद थरवई थाने पर थानाध्यक्ष के रूप में महेश मिश्रा की तैनाती रातों-रात की गई। घटना से दिन पूर्व ही थरवई के प्रभारी निरीक्षक योगेश प्रताप को हटाकर अतरसुइया थाने का प्रभारी बनाया गया था। उन्हें थरवई से हटा तो दिया गया, मगर उनकी जगह किसी दूसरे की पोस्टिंग नहीं की गई थी। शनिवार को हुई घटना के बाद आननफानन थरवई से हटाए गए योगेश बुलाए गए। बाद में देर रात मांडा थानाध्यक्ष रहे महेश मिश्रा को थरवई की कमान सौंप दी गई। विभागीय लोग बताते हैं कि महेश मिश्रा रविवार को थरवई थाने का चार्ज लिए। चूंकि एरिया उनके लिए नया है, लिहाजा इलाके की स्थिति को समझने में उन्हें वक्त लगेगा।