प्रयागराज (ब्‍यूरो)। थानों की स्थिति को चेक करने के लिए कुल आधा दर्जन टीमें बनाई गई हैं। प्रत्येक शुक्रवार को प्रति टीम को चेकिंग के लिए एक थाना अलाट किया जाएगा। अलाट किए गए थाने पर टीम के जवान रेंज कार्यालय से जाएंगे और चेकिंग करेंगे। चेकिंग के लिए आधा दर्जन बिन्दु आईजी के द्वारा टीम को दिए गए हैं। जिसके आधार पर यह टीम थानों में जांच पड़ताल करेगी। इसी के तहत शुक्रवार को एक टीम सिविल लाइंस थाने थाने पहुंची। इस थाने में सफाई से लेकर रजिस्टरों के रखरखाव व रजिस्टर के पन्नों की स्थिति एवं उसमें दर्ज अपराधियों के नाम व एड्रेस आदि की लिखावट यानी स्पष्ट राइटिंग, महिला से जुड़े अपराधों व जन शिकायतों के निस्तारण आदि की भी जांच की गयी। उसी दिन यानी शुक्रवार को ही टीम जांच कर कार्यालय पहुंचेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी। यह रिपोर्ट दूसरे दिन टीम के जवान कार्यालय टाइम आईजी के सामने पेश करेंगे।

पूर्व में थानों पर किए गए निरीक्षण में स्थितियां बदतर पाई गई थीं। इसी को देखते हुए सुधार के मद्देनजर यह टीम बनाई गई है। ताकि थानों की कंडीशन बराबर मिलती रहे और सुधार किया जा सके।
डॉ। राकेश सिंह, आईजी रेंज प्रयागराज