प्रयागराज ब्यूरो । शनिवार को एनसीसी कैडेट्स को यातायात नियमों की जानकारी दी गई। कैडेट्स को बताया गया कि जिंदगी बचानी है तो हेलमेट जरुर पहन कर घर से निकलें। यातायात निरीक्षक पवन पांडेय ने कैडेट्स को बताया कि कैसे मामूली की चूक से जीवन भर दर्द देने वाला सड़क हादसा हो जाता है। हादसों से बचना है तो बाइक चलाते समय हेलमेट का उपयोग जरुर करना चाहिए।
यातायात निरीक्षक पवन पांडेय ने बताया कि सड़क हादसे में न जाने कितने लोगों की जान चली जाती है। खासकर साइकिल और बाइक चालकों के लिए सुरक्षित सफर कर पाना मुश्किल बनता जा रहा है। इसके पीछे कारण यातायात नियमों की अनदेखी है। जिसका असर एक परिवार पर पड़ता है। परिवार लंबे समय तक हादसे में मौत का शिकार हुए व्यक्ति का दर्द भूल नहीं पाता है, उसकी भरपाई नहीं हो पाती है। इंस्पेक्टर पवन पांडेय ने बताया कि हमेश कंट्रोल में वाहन चलाएं। नशा करके वाहन बिल्कुल न चलाएं। इंस्पेक्टर पवन पांडेय ने कैडेट्स को गुड सेमिरिटन के बारे में भी जानकारी दी। बताया कि हादसे में गंभीर हाल में चोटहिल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले को गुड सेमिरिटन कहा जाता है। इसके लिए सरकार मदद करने वाले पुरस्कार भी देती है। वर्कशाप में 450 कैडेट्स ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि कमांडेंट रविंद्र खत्री ने इंस्पेक्टर पवन पांडेय को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इस मौके पर कैप्टन केपी सिंह, मेजर डीपी गोस्वामी, लेफ्टिनेंट सुनील कुमार, समाजसेवी नितीश शुक्ला, प्रदीप दुबे, सतेंद्र कुमार, राकेश कुमार, कमलेश कुमार आदि मौजूद रहे।