तीसरी लहर की आहट से स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े
नौ राज्यों से आने वालों पर रखी जा रही नजर, दिखानी होगी रिपोर्ट
24 घंटे के भीतर कानपुर में सात गुना और यूपी में ढाई गुना कोरोना मामले बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गए हैं। तीसरी लहर की आहट से एलर्ट विभाग ने सभी 19 एंट्री प्वाइंट्स पर चौकसी बढ़ा दी है। चिंहित राज्यों से आने वालों की कोरोना जांच रिपोर्ट चेक की जा रही है। अगर किसी के पास रिपोर्ट नही है तो उसे तत्काल जांच करानी होगी। अन्यथा शहर में एंट्री नही दी जाएगी।
इन जगहों पर बढ़ाई गई है चौकसी
इस समय शहर के 19 स्थानों पर दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। उनसे तीन दिन के भीतर कराई गई आरटीपीसीआर जांच की रिपोर्ट या वैक्सीनेशन की रिपोर्ट ली जा रही है। अगर यह दोनों नही है तो फिर आने वाले की कोरोना जांच कराई जाएगी। जिसके निगेटिव आने के बाद आगे जाने की परमिशन दी जाएगी। कुल मिलाकर केरल, मिजोरम, महाराष्ट्र, मणिपुर सहित पूर्वोत्तर के 19 राज्यों को चिंहित किया गया है। यहां पर कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। इन राज्यों से आने वालों पर विशेष नजर है।
इन स्थानों पर हो रही चेकिंग
इस समय एयरपोर्ट, जंक्शन के दोनो साइड, सिविल लाइंस और जीरो रोड बस अड्डा, प्रयाग स्टेशन प्लेसेज पर आने वाले यात्रियों की चेकिंग की जा रही है। इस प्रक्रिया में तेजी लाने के आदेश स्वास्थ्य विभाग को दिए गए हैं।
एक हजार की जा चुकी है जान
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में प्रयागराज में आन रिकार्ड 1007 लोगों की जान जा चुकी है।
अब तक 78568 लोग पाजिटिव पाए जा चुके हैं।
अधिकारियों का कहना है कि तीसरी लहर आई तो पाजिटिव मामलों में तेजी से बढ़ोतरी हो सकती है।
ऐसे रुक जाएगी तीसरी लहर
घर से मास्क लगाकर ही निकलें
हाथों को थोड़ी थोड़ी देर में साबुन से धोते रहें
सेनेटाइजर का प्रयोग रेग्युलर बेसिस पर करें।
छोटे बच्चों को संक्रमित लोगों से दूर रखें।
दूसरे राज्यों से आने वालों की कोरोना जांच चेक करें।
हमारी तरफ से कोरोना केसेज पर लगाम लगाने के सभी इंतजाम किए जा रहे हैं। कही कोई कमी नही छोड़ी जा रही है। एयरपोर्ट और स्टेशन सहित बस अड्डे पर टीमों को लगाया गया है। हाई रिस्क राज्यों से आने वालों की जांच भी की जा रही है।
डॉ। एके तिवारी
नोडल कोरोना स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज