- अफगानी स्टूडेंट्स के दिल में कायम है तालिबान की दहशत
- परिवार के सदस्यों की सुरक्षा को लेकर सता रही चिंता
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: अफगानिस्तान में बिगड़े हालात और तालिबान की दहशत का असर इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे अफगानी स्टूडेंट्स पर भी दिख रही है। इंटरनेशनल हॉस्टल में रह रहे स्टूडेंट्स ने मंगलवार को उस समय राहत की सांस ली जब उनकी अपने घर पर बात हो सकी। अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर परेशान इन स्टूडेंट्स की टेंशन लगातार बनी हुई है। जिन स्टूडेंट्स की अपने घर पर फैमली मेंबर्स से बात हो जा रही है। वह तो थोड़ा शांत है। लेकिन जिनकी अपने घरों पर बात नहीं हो पा रही है। उनकी टेंशन बनी हुई है।
चार दिनों से टूटा था संपर्क
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहे एमए हिंदी के स्टूडेंट मलिक मोहम्मद बताते हैं कि उनका घर काबुल के बागरामी जिले में स्थित आलोखेल गांव में है। पिछले चार दिनों से उनका अपने फैमली मेंबर्स से कोई संपर्क नहीं हो पा रहा था। जिसको लेकर वह लगातार टेंशन में थे। मंगलवार को जब फैमली मेंबर्स से बात हुई। साथ ही ये जानकारी हुई कि सभी सुरक्षित हैं। उसके बाद उन्होंने राहत की सांस ली। मार्च 2021 में इंटरनेशनल हॉस्टल में रहने आए मलिक ने बताया कि अफगानिस्तान में उनके घर में पिता वलीम मोहम्मद, मां गुलनिशां के साथ ही पांच भाई व चार बहनें है। मलिक इंडियन काउंसिल आफ कल्चर रिलेशन (आइसीसीआर) प्रयागराज पहुंचे थे और इलाहाबाद यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया था। उसके बाद से वह इंटरनेशनल हॉस्टल में रह रहे हैं। अफगानिस्तान के नीमरेज के रहने वाले मीर हमजा बलूच ने बताया कि वहां की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है। तालिबानियों ने वहां के बैंक पर भी कब्जा कर लिया है। ऐसे में घर से पैसे आने का रास्ता भी बंद हो गया है। हालत ये है कि उनके पास पैसे नहीं बचे हैं।
अफगानी स्टूडेंट्स की हुई काउंसलिंग
अफगानी स्टूडेंट्स की टेंशन खत्म करने के लिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की ओर से मंगलवार को उनकी काउंसलिंग करायी गई। स्टूडेंट्स की काउंसलिंग करने वाले यूनिवर्सिटी के इंटरनेशनल छात्र सलाहकार प्रोफेसर एआर सिद्दीकी ने स्टूडेंट्स को हर तरीके से समझाया। जिससे स्टूडेंट्स की परेशानी दूर हो सके। साथ ही भरोसा भी दिलाया कि समस्या का समाधान भी जल्द निकलेगा। उन्होंने अफगानी स्टूडेंट्स से सभी टेंशन छोड़कर अपनी पढ़ाई और करियर पर फोकस करने के लिए प्रेरित किया गया।