प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जाम की समस्या पर यातायात विभाग फेल हो गया है और अब पुलिस खुद मैदान में है। गंगा दशहरा पर जाम की समस्या से आधा शहर जूझा तो पुलिस को बड़ा मंगल की याद आ गई। बड़ा मंगल पर भी कहीं जाम की समस्या न हो जाए ऐसे में आने वाली संभावित भीड़ को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने पुलिस लाइन में बैठक बुला ली। इसके पूर्व डीसीपी सिटी ने खुद संगम जाकर वहां पर यातायात व्यवस्था का जाएजा लिया। पुलिस कमिश्नर ने जाम की समस्या को गंभीरता से लेते हुए मंगलवार को हर प्वाइंट पर पुलिस बल को तैनात करने का निर्देश दिया है।

गंगा दशहरा पर लगा जाम

रविवार को गंगा दशहरा पर जाम की समस्या ने गंभीर रुख अख्तियार कर लिया। जिसका नतीजा हुआ कि नए यमुना पुल से लेकर शास्त्री ब्रिज तक जाम लग गया। अलोपीबाग और बैरहना पूरी तरह से चोक हो गया। 47 डिग्री तापमान में लोग जाम में फंसकर झुलस गए।

पुलिस लाइन में हुई बैठक

पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा ने पुलिस लाइन में बैठक बुलाई। जिसमें पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जीटी जवाहर से हर्षवर्धन चौराहा तक निर्माण कार्य के चलते जाम की समस्या हो रही है। ऐसे में संबंधित थाना प्रभारी अपने एरिया में बड़ा मंगल पर आने वाली भीड़ के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था करें। बैठक में सभी एसीपी, डीसीपी सिटी दीपक भूकर, डीसीपी गंगानगर अभिषेक भारती, डीसीपी यमुनानगर श्रद्धा नरेंद्र पांडेय, डीसीपी ट्रैफिक आशुतोष द्विवेदी समेत यातायात विभाग के निरीक्षक आदि मौजूद रहे।

डीसीपी पहुंचे संगम

डीसीपी दीपक भूकर सोमवार को संगम एरिया में पहुंचे। डीसीपी ने वहां पर यातायात व्यवस्था का जाएजा लिया। इसके बाद अलोपीबाग फ्लाईओवर से लेकर बांगड़ धर्मशाला तक निरीक्षण किया। डीसीपी ने संबंधित थानेदारों को मंगलवार को जाम की समस्या न होने पाए इसके लिए निर्देश दिया।