प्रयागराज ब्यूरो ।तोड़ी गई नाली के निर्माण नहीं होने से मकानों को दुरुस्त नहीं करा सके दुरुस्त, बारिश में उत्पन्न समस्या से लोग हैं परेशान
दरवाजे के सामने की तोड़ी गई नालियों के गड्ढे में भरे पाने से उठ रही दुर्गंध और बढ़े मच्छरों ने भी हराम कर दी है नींद
क्कक्र्रङ्घ्रत्रक्र्रछ्व: महाकुंभ के चलते शहर के कई इलाकों में रोड चौड़ीकरण का प्लान तैयार किया गया। प्लान के मुताबिक काम भी शुरू है। बारिश के पूर्व काम पूरा नहीं हो पाने से अब उन इलाकों के लोग परेशान हैं। क्योंकि चौड़ीकरण के लिए रोड किनारे स्थित तमाम लोगों के मकान तोड़ दिए गए हैं। घरों के सामने जलनिकासी के लिए बनाई गई नालियां भी तोड़ी जा चुकी हैं। सड़कें खोदकर छोड़ दी गई हैं। लोगों को उम्मीद दिलाई गई थी कि बारिश पूर्व काम पूरा हो जाएगा। अब काम पूरा नहीं होने से बारिश का पानी लोगों के घरों में घुस रहा है। घरों में पानी घुसने से लोग परेशान हैं। समस्या शिवकुटी मेला रोड और रसूलाबाद सड़क की ज्यादा बताई जा रही है।
रसूलाबाद की डेंजर हो गई सड़क
शहर के शिवकुटी मेला रोड के लोगों की मानें तो पीडीए के द्वारा नालियां तोडऩे के बाद उसे बारिश से पहले बनाने का वादा किया गया था। मगर विभाग वादे पर खरा नहीं उतर सका। अब नालियों के टूटने से बारिश का पानी तमाम लोगों के घरों में घुस रहा है। बारिश होने पर रात में लोगों को जागकर बाल्टी-बाल्टी पानी निकालना पड़ रहा है। ऐसे भी सैकड़ों लोग हैं जिनके घरों के सामने खोदी गई नाली में बारिश और घरों से निकला गंदा पानी भी भरा हुआ है। इससे उठने वाली दुर्गंध के साथ बढ़े हुए मच्छरों ने भी लोगों की नींदें हराम कर दिया है। लोग कहते हैं कि बारिश का पानी जगह-जगह सड़कों पर भी भरा हुआ है। कीचड़ व इस पानी में बाइक सवार लोग फिसल कर चोटिल हो रहे हैं। यदि बारिश के पहले विभाग नाली भी बना देता तब भी ठीक था। कम से कम पानी तो लोगों के घरों व नीव में नहीं पहुंचता। नीच में पानी के जाने से मकान भी कमजोर होने का भय लोगों को सता रहा है। रसूलाबाद संगम वाटिका से लेकर गंगा घाट तक जाने वाली सड़क की अपनी अलग ही समस्या है। यहां बीच रोड पर नाली खोदकर स्लेप डाल दिया गया है। यहां लोगों के घरों में पानी घुसने जैसी समस्या तो नहीं है। मगर सड़कों पर चलना दुश्वार हो गया है।
रोड चौड़ीकरण के लिए नालियां तोड़ दी गई हैं। सड़कें भी खोदी गई हैं। नालियों के तोड़े जाने से लोगों के घरों में पानी भर रहा है। बारिश के पानी रात में बाल्टी-बाल्टी घरों से निकालना पड़ रहा है। रोड पर कीचड़ और फिसलन हो गई है। इससे लोग फिसल कर गिर रहे हैं। जब समय से बनाना नहीं था तो तोड़ फोड़ ही क्यों कराई गई।
सुमन देवी, शिवकुटी मेला रोड
बारिश में हम सभी काफी परेशानी हैं। मकान के गेट के सामने की नालियां तोड़ दी गई हैं। हालात यह हैं कि बारिश में इन नालियों में पानी भर गया है। घर से बाहर कैसे हम लोग निकल रहे आत्मा ही जान रही है। इस समस्या की तरफ कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। भरे हुए पानी व गंदगी से मच्छर बढ़ गए हैं वह अलग।
शशि देवी, शिवकुटी मेला रोड
महाकुंभ के लिए रोड चौड़ीकरण के नाम पर पूरी नाली और सड़क तोड़ दी गई है। जिनके मकान रोड किनारे थे चौड़ीकरण में आने के कारण लोगों को मकान भी तोड़वा दिया गया है। बारिश पूर्व सड़क तो दूर नाली तक का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। स्थिति यह है कि तमाम लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस रहा है। जीना दुश्वार हो गया है। रात में जगकर घर में भरे पानी को निकालना पड़ रहा है।
बिंदो देवी, शिवकुटी मेला रोड
शिवकुटी मेला रोड की स्थिति काफी खराब है। लोग बारिश में बहुत ज्यादा परेशान हैं। खोदी गई सड़क पर जगह-जगह पानी भरन गया है। सड़क पर कीचड़ है वह अलग। ऐसी स्थिति में बाइक सवार लोग फिसलकर गिर रहे हैं। लोगों के घरों में पानी भर जा रहा है। लोग इंतजार कर रहे थे कि रोड न सही, नाली ही जन जाय तो वह घर टूटे हुए घर को दुरुस्त कराएं। हालात यहां काफी बदतर हैं।
गौरव वर्मा, समाजसेवी