प्रयागराज (ब्यूरो)। 20 सूत्रीय मांगों को लेकर फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ओर से शनिवार को भी विरोध प्रदर्शन किया गया। कॉल्विन व डफरिन अस्पताल की ओपीडी सेवा को दो घंटे तक ठप रखा गया। सुबह आठ से दस बजे तक फार्मासिस्टों ने कामकाज बाधित कर प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि सरकार उनकी मांगों को लगातार नजरअंदाज कर रही है। कोरोना काल में फार्मासिस्ट ने किसी से कम कार्य नहीं किया।
सीएचसी में भी हुई दिक्कत
फार्मासिस्ट एसोसिएशन की ओर से वेतन विसंगति को दूर करने की मांग लंबे समय से की जा रही है, इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई है। शनिवार को समस्त सीएचसी में सुबह दस से बारह बजे तक ओपीडी बंद करा दी गई। ऐसे में मरीजों ने कहा कि पता होता तो अस्पताल आने की सोचते भी नही। ऐसे में दूर-दराज से आए मरीजों को इलाज के लिए इंतजार करना पड़ा। एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एसके सिंह, रियाज अहमद, बीएन सिंह, देवेन्द्र सिंह, विजय सिंह, संजय पांडे, दाउद अहमद, कुलदीप सिंह ने अपनी मांगों को लेकर आवाद बुलंद की।