प्रयागराज (ब्यूरो)। बीटीसी प्रशिक्षण 2013, 2014, 2015 एवं डीएलएड प्रशिक्षण 2017, 2018, 2019 के बैक पेपर के परीक्षार्थी इसमें शामिल होंगे। प्रशिक्षण वर्ष-2021 के प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षणार्थियों को मिलाकर करीब सवा लाख परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य केंद्र व्यवस्थापकों से प्राप्त अभ्यर्थियों की उपस्थिति एवं अनुपस्थिति का विवरण प्रतिदिन वेबसाइट पर अपलोड कराएंगे। परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के अलावा मोबाइल फोन या कोई अन्य यांत्रिक उपकरण नहीं ले जा सकेंगे। केंद्र व्यवस्थापक एवं पर्यवेक्षक को भी स्मार्ट मोबाइल फोन केंद्र में रखने की अनुमति नहीं होगी, वह की-पैड युक्त फोन रख सकेंगे। सचिव की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि तृतीय, चतुर्थ तथा षष्टम व सप्तम प्रश्नपत्र मात्र एक-एक घंटे के हैैं। इन प्रश्नपत्रों के मध्य 30 मिनट का अंतराल रखा गया है। ऐसे में इन सेमेस्टरों के परीक्षार्थी दोनों पाली की परीक्षा देकर ही बाहर जा सकेंगे।