प्रयागराज ब्यूरो । सात से बारह अगस्त के बीच मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इसमें पांच साल तक के छूट गए बच्चों और गर्भवती महिलाओं का टीकाकरण किया जाएगा। यह बात डीएम संजय कुमार खत्री ने शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक में कही। उन्होंने जेएसवाई, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम आदि की समीक्षा की।
सितंबर और अक्टूबर में भी होगा टीकाकरण
बैठक में डीएम ने कार्यों में लापरवाही एवं उदासीनता पाये जाने पर बहरिया के प्रभारी चिकित्साधिकारी का वेतन रोके जाने का निर्देश दिया है। बताया गया कि सितम्बर एवं अक्टूबर माह में भी इसी तरह से 6 दिन का मिशन इन्द्रधनुष कार्यक्रम के तहत टीकाकरण किया जायेगा। डीएम ने निर्देशित करते हुए कहा है कि मिशन इन्द्रधनुष अभियान कार्यक्रम के तहत कोई भी बच्चा या गर्भवती महिला टीकाकरण से वंचित न रहने पायें। डीएम ने कहा कि सर्वे का कार्य ठीक ढंग से करते हुए ड्यू लिस्ट अच्छे ढंग से बना ली जाये। हाईरिस्क एरिया में विशेष रूप से कार्य किए जाने के निर्देश दिए है।
निर्माण कार्य में लाई जाए तेजी
डीएम ने एनीमिया से पीडि़त महिलाओं का चिन्हीकरण करते हुए उन्हें आयरन एवं फोलिक की गोलियां अनिवार्य रूप से वितरित किए जाने के लिए कहा है। प्रसव मत्यु की ऑडिट अनिवार्य रूप से कराये जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने आशाओं एवं जननी सुरक्षा योजना के लाभार्थिंयों का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किए जाने के निर्देश दिए है। उन्होंने मंत्रा एप, ई-कवच, आरसीएच पोर्टलों पर फीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत रूप से कराये जाने हेतु निर्देशित किया है। वेल्नेससेंटर के निर्माण कार्य में तेजी लाये का निर्देश दिया है। चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टॉफ को मरीजों से अच्छा व्यवहार किए जाने के लिए कहा है। बैठक में सीडीओ गौरव कुमार, सीएमओ डॉ। आशु पांडेय, अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी समेत कई लोग उपस्थित रहे।