प्रयागराज (ब्यूरो)। कवि सम्मेलन का प्रारम्भ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और उनकी वंदना के साथ हुआ। विद्यार्थी कवियत्री साक्षी पाण्डेय ने 'गोरों और अंग्रेजों से मुक्ति के लिये। जंग तैयारी हेतु युक्ति के लिएÓ पंक्तियां पढ़कर सभी में जोश भर दिया। ललित किशोर शर्मा की पंक्तियां थीं- हम भारत के वासी हैं बस एक प्रार्थना करते हैं। हिन्दू मुस्लिम साथ रहें बस यही साधना करते हैं। इसी क्रम में आयुष दुबे ने पढ़ा- चाहते तो हम भी तलवार उठाकर युद्ध कर सकते थे, गोरा बादल जैसे लड़ते कहानी अमर कर सकते थे। अभिषेक भट्ट की कविता 'मीडिया के बारे में लोग सब कुछ सोच नहीं सकते, लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ को तोड़ नहीं सकतेÓ। जिन अन्य कवियों ने कविताएं पढ़ी उनमें सत्येन्द्र पटेल, रमन तिवारी, कुशल पाण्डेय, आकाश त्रिपाठी, अतुल सिंह, अमरजीत कुमार, शुभम दीक्षित शामिल थे।
होते रहें ऐसे आयोजन
इस अवसर पर सेन्टर के कोआर्डिनेटर प्रोफेसर संजय दत्ता रॉय ने विद्यार्थी कवियों की सराहना की तथा ऐसे आयोजन करते रहने की सलाह दी। कोर्स कोआर्डिनेटर डा धनंजय चोपड़ा ने कहा कि मीडिया और साहित्य की नातेदारी बहुत पुरानी है। कवि सम्मेलन में एसके यादव, विद्यासागर, सचिन मेहरोत्रा, ऋतु माथुर व कर्मचारी उमेश यादव, प्रमोद शर्मा व जितेंद्र सिंह यादव आदि उपस्थित थे।