प्रयागराज (ब्यूरो)। शनिवार को प्रशासन ने पीडीए को दंगे में शामिल आरोपियों की सूची सौंप दी
पीडीए के साथ ही राजस्व विभाग के अफसरों को भी उतार दिया गया है
पीडीए इनके मकानों की विभिन्न पहलुओं से जांच कर रहा है।
यह देखा जा रहा है कि जमीन किसकी है
मकान नक्शा पास कराया गया है या नहीं
नक्शा पास है तो उसके विपरीत तो निर्माण नहीं कराया गया है
जमीन का असली मालिक कौन है। मसलन वह सरकार की या नजूल की तो नहीं है
नक्शे के विपरीत तो मकान नही बनाया गया है।
नक्शे के विपरीत कोई इंक्रोचमेंट करके निर्माण तो नहीं कराया गया है
जितने मंजिल का नक्शा पास है, निर्माण उतना ही है या उससे ज्यादा
यह रिपोर्ट तैयार करने के बाद डिटेल शासन से शेयर की जायेगी
इसके बाद ध्वस्तीकरण की कार्रवाई शुरू कर दी जायेगीमुझे उपद्रवियों की सूची सौंपी गई है। इनकी संपत्ति की जांच की जा रही है। अगर इनका पीडीए से नक्शा पास नही है तो इसकी जानकारी शासन को दी जाएगी। वहां से जो निर्देश मिलेगा वह कार्रवाई की जाएगी।
अजय कुमार
ज्वाइंट सेक्रेटरी पीडीए