- यूपी बोर्ड ने 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स को नाम करेक्शन के लिए दो दिन मौका
- रिजल्ट तैयार कराने के पहले बोर्ड ने स्टूडेंट्स को दिया तोहफा
prayagraj@inext.co.in
PRAYAGRAJ: बोर्ड परीक्षा का फार्म भरते समय अगर नाम की स्पेलिंग में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी है तो ये आपके पास अच्छा मौका है। बोर्ड ने 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षा में शामिल होने वाले ऐसे स्टूडेंट्स को अपने नाम की स्पेलिंग में गड़बड़ी पर उसमें करेक्शन का एक मौका दिया है। जिससे वह गड़बड़ी को दुरुस्त कर सके। यूपी बोर्ड की ओर से ये कवायद बोर्ड परीक्षा के रिजल्ट तैयार करने के पहले ही पूरी करायी जा रही है। जिससे रिजल्ट जारी होने के बाद करेक्शन को लेकर मामले ना आ सके।
14 व 15 जून को मिलेगा मौका
यूपी बोर्ड की ओर से नाम करेक्शन का मौका दिये जाने को लेकर सभी जिलों के डीआईओएस को निर्देश दिया गया है। जिसमें कहा गया है कि वह जिले के स्कूलों के प्रिंसिपल को इस बारे में जानकारी दे। जिससे वह स्टूडेंट्स का स्कूल में मौजूद रिकार्ड से मिलान करके उसमें होने वाली त्रुटियों में करेक्शन कर सके। इसके लिए स्कूलों के पास दो दिन यानी 14व 15 जून तक का मौका रहेगा। उसके बाद करेक्शन नहीं किया जा सकेगा।
नहीं बदला जा सकेगा पूरा नाम
यूपी बोर्ड की ओर से जारी निर्देश में यह भी कहा गया है कि करेक्शन के दौरान पूरा नाम नहीं बदला जा सकेगा। स्टूडेंट्स के नाम हिंदी व इंग्लिश में एकरूपता रहनी चाहिए। साथ ही पैरेंट्स के नाम की स्पेलिंग में अगर किसी भी प्रकार की गड़बड़ी है। तो उसमें सुधार किया जा सकेगा। इसके लिए बोर्ड की वेबसाइट दो दिनों तक खुली रहेगी।
- नाम की स्पेलिंग में करेक्शन का मौका दिया गया है। दो दिनों यानी 14 व 15 जून तक स्कूलों के पास नाम की स्पेलिंग में करेक्शन का मौका रहेगा।
दिव्यकांत शुक्ला
सचिव, यूपी बोर्ड