प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हादसे में दम तोडऩे वाला श्याम दीक्षित विलासपुर जिले के चकरभाटा का निवासी था। जबकि सोनू गुप्ता विलासपुर के ही फिरंगीपारा का रहने वाला था। दोनों गांव के ही संजय गुप्ता व हरेंद्र गंधर्व के साथ इनोवा कार से अस्थि विसर्जन में प्रयागराज आए हुए थे। पुलिस के मुताबिक यहां अस्थि विसर्जन में वक्त लग गया। अस्थि विसर्जन के बाद चारों उसी कार से वाराणसी जा रहे थे। इनोवा कार को हरेंद्र गंधर्व ड्राइव कर रहा था।

कार की स्पीड काफी तेज थी। शाम करीब पांच बजे कार हंडिया हाईवे पर बासूपुर के पास पहुंची और खड़े ट्रेलर में पीछे से जा घुसी। ट्रेलर में पीछे से कार इतनी तेज टकराई कि उसमें सवार श्याम दीक्षित व सोनू गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि संजय गुप्ता व चालक हरेंद्र गंधर्व गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल संजय गुप्ता व हरेंद्र चीखने चिल्लाने लगा। दोनों की आवाज सुनकर व हादसे को देख रहे आसपास के लोग दौड़ पड़े।

लोगों द्वारा घटना की खबर हंडिया थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस पहुंची तो सबसे पहले घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया। जहां उन्होंने दम तोड़ दिया। छानबीन के बाद पुलिस को पता चला कि किसी भी यात्री ने कार में सीट बेल्ट नहीं लगाया था। जबकि हादसों में सुरक्षा के मद्देनजर सीट बेल्ट लगाना बेहद जरूरी है। पुलिस का कहना है कि यदि सभी सीट बेल्ट लगाए होते तो शायद मृतकों की जान बच गई होती।

हाइवे पर हुए हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। घायलों को इलाज के लिए हॉस्पिटल भेजा गया था। सभी इनोवा कार से अस्थि विसर्जन में शामिल होने के बाद वाराणसी जा रहे थे। यदि वह सीट बेल्ट लगाए होते तो शायद जान बच गई होती।
धर्मेंद्र कुमार दुबे, थाना प्रभारी हंडिया