प्रयागराज (ब्यूरो)। टेलीफोन नम्बर-0532- 2250640 पर किसी भी दल/प्रत्याशी द्वारा निर्वाचन आयोग द्वारा जारी दिशा निर्देशों के विपरीत किये जा रहे निर्वाचन व्यय की शिकायत कभी भी की जा सकती है। यह शिकायत नियंत्रण कक्ष चौबीस घंटे सातों दिन खुला रहेगा। वहीं निगरानी टीम द्वारा भेजी गई सूचनाओं/अभिलखों पर लेखा टीम एवं वीडियो फुटेज के लिए सर्किट हाउस में वार रूम स्थापित किया गया है।

पोलिंग बूथों पर जानी सुविधाएं

- जिलाधिकारी एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने पोलिंग बूथों का भ्रमण कर मूलभूत सुविधाओं का लिया जायजा

जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार खत्री एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार ने चुनाव तैयारियों बाबत पोलिंग बूथों का निरीक्षण किया। इस दौरान वहां बुनियादी सुविधाओं की जानकारी ली। द्वय अधिकारियों ने गोल्डेन जुबली, केएन काटजू इण्टर कालेज एवं इलाहाबाद इंटर कालेज पहुंचकर मूलभूत सुविधाओं का जायजा लिया। वहां बूथों की संख्या, शौचालय, बिजली, फर्नीचर, रैम्प तथा सुरक्षा प्रबंधन की जानकारी ली। इस मौके पर एडीएम प्रशासन श्री हर्षदेव पाण्डेय, बेसिक शिक्षा अधिकारी समेत एसडीएम एवं सीओ मौजूद रहे।