प्रयागराज (ब्यूरो)।पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर कर्मचारियों को एकजुट करने के लिए निकाले गये रथ का प्रयागराज पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। स्वागत करने के लिए 72 विभाग के कर्मचारी, शिक्षक और मेडिकल कॉलेज की नर्सेंज पहुंचे थे। उन्होंने अगुवाई कर रहे पेंशन पुरुष विजय कुमार बंधू का स्वागत किया। कर्मचारियों की संख्या इस कदर थी कि रथ को अंदावा से चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा तक पहुंचने में तीन घंटे से ज्यादा का वक्त लग गया।
जितनी जल्दी होगी बहाली उतना अच्छा
लोकसभा चुनाव से पहले हो घोषणा
रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नम्बर 6 के सरकुलेटिंग एरिया में एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा का नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन/फ्र ंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे द्वारा भव्य स्वागत एव अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए नेशनल मूवमेंट फ़ॉर ओल्ड पेंशन स्कीम राष्ट्रीय अध्यक्ष विजय कुमार बंधु ने कहा कि एनपीएस निजीकरण भारत छोड़ो यात्रा 24 जून को मुंबई पहुंचकर पहला चरण पूरा करेगी। केंद्रीय कर्मचारियों के भव्य स्वागत से अभिभूत पेंशन योद्धा ने कर्मचारियों से वोट पर चोट की अपील करते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव से पहले पुरानी पेंशन बहाली हमारा लक्ष्य है। इंडियन रेलवे इम्पलाइज फेडरेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष व नार्थ सेंट्रल रेलवे वर्कर्स यूनियन के महामंत्री मनोज पाण्डेय कहा कि आज पुरानी पेंशन बहाली सरकारी कर्मचारियों का सबसे बड़ा मुद्दा बन गया है। पुरानी पेंशन सरकारी कर्मचारियों का हक है इसे लेकर रहेंगे। डॉ कमल उसरी ने कहा कि बालासोर रेल दुर्घटना का मुख्य कारण रेलवे का अंधाधुंध निजीकरण, मुनाफाखोरी और आउटसोर्सिंग है। संजय तिवारी, सैयद इरफात अली, शिवेंद्र प्रताप सिंह, चन्दन कुमार, दीपक वर्मा, आरएन बनर्जी, एसडब्ल्यू हुसैन, कृष्णा कुमार, नागेंद्र कुमार, सुरेश श्रीवास्तवा, संतोष द्विवेदी, सीपी शुक्ला समेत हजारों ने उपस्थिति दर्ज करायी।