प्रयागराज ब्यूरो दरभंगा कॉलोनी में भव्य दुर्गा पूजा पंडाल सजाया गया है। इस पंडाल को साउथ इंडियन की पौराणिक मंदिर का लुक दिया गया है। पौराणिक व साउथ इंडियन मंदिर के लुक में बनाया गया यह दुर्गा पूजा पंडाल लोगों में आकर्षण का केंद्र बना हुआ हुआ है। रिपोर्टर पहुंचा तो यहां सामने प्रवेश द्वार पर काफी भीड़ रही। दर्शन के लिए भक्त आते और जाते रहे। देखा गया कि प्रवेश द्वार तो काफी भव्य व बड़ा बनाया गया है। मगर एक्जिट द्वार काफी छोटा और प्रतिमा के ठीक पास है। द्वार के आसपास और पंडाल के अंदर कहीं पर भी आग से बचाव के कोई पर्याप्त प्रबंध नहीं पाए गए। हालांकि दरभंगा कॉलोनी दुर्गा पूजा कमेटी के सचिव देव्रत बाशू ने कहा कि आग से बचाव के लिए पास में एक सबमर्सिबल है। उसमें काफी लंबी पाइप लगाई गई। जरूरत पडऩे पर उस पाइप के जरिए पर्याप्त पानी से आग बुलाई जा सकती है। उन्होंने दावा किया कि एक इमरजेंसी एक्जिट द्वार भी है। मगर यह इमरजेंसी एक्जिट द्वार दिखाई नहीं दिया।
यहां थोड़ा बहुत दिखाई दिए इंतजाम
इसके बाद रिपोर्ट करेली स्थित जीटीबी नगर में स्थापित दुर्गा पूजा पंडाल में पहुंचा। यहां भी पंडाल के अंदर जगह पर्याप्त दिखाई दी। बाल्टी में बालू भर रखा गया है। प्रवेश और निकास के दो द्वारा बनाए गए हैं। चूंकि इस पंडाल को हॉट बाजार का लुक दिया गया है। लिहाजा के अंदर मां की मुख्य मूर्ति के अलावा अन्य प्रतिमाएं दूर-दूर लगाई गई हैं। पंडाल में कमेटी का कोई ऐसा जिम्मेदार नहीं मिला जिससे अन्य व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी पता की जा सके। हालांकि भी पानी का कोई ऐसा टैंकर नहीं दिखाई दिया जिससे आग लगने पर फौरन उस पानी से बुझाया जा सके।