प्रयागराज (ब्‍यूरो)। अल्ट्रासाउंड केंद्रों पर किसी प्रकार की लापरवाही मिलने जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्रवाई की जाएगी। यह बात डीएम नवनीत सिंह चहल ने सोमवार को पीसीपीएनडीटी की जिला सलाहकार समिति की बैठक में कही। उन्होंने कहा कि जिले के सभी अल्ट्रासाउंड केंद्रों की आवश्यक रूप से नियमित निरीक्षण कराया जाना चाहिए। उन्होंने निरीक्षण की रिपोर्ट भी समय पर देने को कहा है। इन केंद्रों पर किसी भी हाल में सभी नियमों के पालन के निर्देश दिए गए हैं।

अनुमोदन के लिए किया प्रस्तुत
गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीसीपीएनडीटी) जिला सलाहकार समिति की सोमवार दोपहर संगम सभागार में हुई बैठक में नए केंद्रों के रजिस्ट्री के लिए 19, पुराने संचालित केंद्रों के नवीनीकरण के लिए छह, केंद्र पर नए चिकित्सकों की सेवा जोडऩे के लिए 10, केंद्र पर पुराने चिकित्सक की सेवा समाप्ति के लिए पांच, केंद्र का पता परिवर्तन के लिए छह, केंद्र पर अल्ट्रासाउंड, सीटी स्कैन, एमआरआइ मशीन स्थापना के लिए प्राप्त हुए 12 आवेदन पत्रों के अनुमोदन को समिति के समक्ष प्रस्तुत किया गया। पीसीपीएनडीटी के नोडल अधिकारी डा। एके तिवारी ने बताया कि पिछली बैठक में लिए गए निर्णयों का पूर्ण रूप से अनुपालन कर लिया गया है। डीएम ने कहा कि जिन नए केंद्रों के पंजीयन के लिए आवेदन हुआ है, वहां पर नियुक्त होने वाले चिकित्सकों के लिए निर्धारित मानक योग्यता सुनिश्चित करते हुए केंद्र का भौतिक निरीक्षण कराया जाए। इसके बाद ही पंजीकरण की कार्रवाई पूर्ण की जाए। नवीनीकरण वाले आवेदन पत्रों पर निर्धारित मानक को पूरा कराने को कहा। कहा कि नए चिकित्सक के लिए चिकित्सक से शपथपत्र अवश्य लिया जाए। पुराने चिकित्सक की सेवा समाप्ति के आवेदनों के संबंध में नए चिकित्सक की नियुक्ति के बाद ही केंद्र संचालित करने के निर्देश दिए। पता परिवर्तन के आवेदनों के संबंध में नोडल अधिकारी को नए पते का भौतिक सत्यापन कराने को कहा। सीएमओ डा। आशु पांडेय भी मौजूद रहे।