प्रयागराज (ब्‍यूरो)। रेलवे से प्रयागराज आने वाले सभी रूटों पर मेला स्पेशल ट्रेन चलाने की तैयारी हो गई है। संभावित भीड़ को देखते हुए इंतजाम पूरे बना लिए गए हैं। रेलवे ने व्यवस्था इतनी चाक चौबंद की है कि भीड़ बढऩे पर दो से तीन ट्रेन तत्काल बना दी जाएगी। यानि यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में कोई दिक्कत नहीं होगी।

मकर संक्रांति से चलेगी ट्रेनें
माघ मेले का पहला स्नान पर्व 15 जनवरी को है। ऐसे में 14 जनवरी से मेला स्पेशल ट्रेनों की शुरुआत हो जाएगी। प्रयागराज के माघ मेला में पूर्वी उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के प्रयागराज सीमा से लगे दस से 12 जिले के लोग स्नान पर्वों पर विशेष रुप से पहुंचते हैँ। मेला में स्नान पर्वों पर आठ ट्रेन पूर्वोत्तर रेलवे चलाएगा। यह भटनी, गोरखपुर और वाराणसी रूट पर चलेंगी। वहीं उत्तर रेलवे भी आठ ट्रेन चलाएगा। जोकि अयोध्या, लखनऊ और प्रतापगढ़ रूट पर चलेंगी। इसके अलावा चार ट्रेन उत्तर मध्य रेलवे चलाएगा।

झूंसी, रामबाग में रुकेंगी मेल, एक्सप्रेस
मेले के दौरान स्नान पर्वों पर रामबाग और झूंसी रेलवे स्टेशनों पर सभी मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव होगा। यह ठहराव अप और डाउन दोनों होगा। ताकि यात्रियों का लोड केवल मेला स्पेशन ट्रेनों पर ही न रहे।

8 मेला स्पेशल चलाएगा उत्तर रेलवे
8 मेला स्पेशल चलाएगा पूर्वोत्तर रेलवे
4 मेला स्पेशल चलाएगा उत्तर मध्य रेलवे
20 जिलों की भीड़ का रहता है लोड

माघ मेला में यात्रियों को आवागमन को लेकर कोई समस्या नहीं होगी। रेलवे ने अपनी तैयारी कर ली है। जरुरत पडऩे पर प्रस्तावित मेला स्पेशल के अलावा रिजर्व में ट्रेन डिब्बों की व्यवस्था की गई है। तुरंत मेला स्पेशल ट्रेन बनाकर चलाई जाएगी।
अमित मालवीय, जनसम्पर्क अधिकारी