प्रयागराज (ब्यूरो)। ध्येय आईएएस के चीफ क्वार्डिनेटर का सात वर्षीय बेटा लापता हो गया। घटना शनिवार शाम की है। क्वार्डिनेटर ने तत्काल कैण्ट पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस एक्टिव हो गई। इंस्पेक्टर ने एक घंटे के अंदर लापता बच्चे को खोज निकाला। घर से लापता बच्चा बाबा चौराहा के पास मिला। पुलिस ने बच्चे को परिवार को सौंपा तो परिवार वालों की जान में जान आई।
ऑक लैण्ड रोड स्थित रामकृष्ण अपार्टमेंट में ध्येय आईएएस के चीफ क्वार्डिनेटर वेद प्रकाश राजपूत परिवार के साथ रहते हैं। उनका सात बेटा अथर्व राजपूत शनिवार शाम छह बजे घर से लापता हो गया। कुछ देर वह नहीं मिला तो परिवार के लोग परेशान हो गए। वह ऑकलैण्ड रोड पर निकले तभी कैण्ट के इंस्पेक्टर अकरम खान सरकारी जीप से आते दिखे। परिवार के लोगों ने बच्चे के गुम होने की जानकारी इंस्पेक्टर अकरम खान को दी। अकरम खान ने अपने मोबाइल पर बच्चे की तस्वीर ली, इसके बाद वह बाबा चौराहा की तरफ बच्चे को खोजने लगे। कुछ देर में बच्चा चौराहा के पास अकेले रोते हुए खड़ा मिला। इस पर इंस्पेक्टर ने परिवार को सूचना दी। कुछ देर में परिवार के सदस्य वहां पहुंच गए। इंस्पेक्टर ने बच्चे को परिवार को सौंप दिया। इंस्पेक्टर अकरम खान ने बताया कि बच्चे को एक घंटे के अंदर खोज लिया गया।