प्रयागराज ब्यूरो । कोचिंग चलाने के लिए किसी मानक की जरुरत नहीं है। ये बात दीगर है कि सरकारी मानक तय किए गए हैं। मगर इसका कोई असर कोचिंग संस्थानों पर नहीं है। जिसका असर है कि आईएएस की तैयारी कराने के लिए साकेत आईएएस कोचिंग बेसमेंट में चलती है। कोचिंगों की जांच पड़ताल शुरू होने के बाद से साकेत आईएएस में ताला बंद कर दिया है। हैरत है कि कोचिंग बेसमेंट में चलती है और इस पर कोई रोक टोक की जरुरत नहीं महसूस की गई। मगर जब दिल्ली में घटना हुई तो बेसमेंट में कोचिंग चलाने वालों ने ताला लटका दिया है।
पूरी बिल्डिंग में चलती है कोचिंग
जार्जटाउन थाने महज सौ मीटर आगे सीएमपी डिग्री कालेज की तरफ बढऩे पर राइट साइड में एक बिल्डिंग है। इस बिल्डिंग के मालिक विवेक सिंह बताए जाते हैं। पूरी बिल्डिंग में कोचिंग चलती है। बताया गया कि इस बिल्डिंग में रोहित सिंह पार्थ एजुकेशन, मैथ के शुक्ला सर और ज्ञानचंद पांडेय साकेत आईएएस के नाम से कोचिंग चलाते हैं।
कई टर्म में चलती है क्लास
साकेत आईएएस के संचालक ज्ञान चंद पांडेय बेसमेंट में क्लास चलाते हैं। सुबह से लेकर शाम तक कई टर्म में क्लास चलती है। बेसमेंट में इंट्री इग्झिस्ट का एक ही डोर है। ऐसे में अगर बेसमेंट में क्लास के दौरान कोई घटना हो तो फिर बच्चों की जान आफत में पड़ सकती है। मगर इसके लिए न तो बिल्डिंग मालिक की तरफ से कोई सख्ती की गई और न ही कोचिंग संचालक ज्ञान चंद पांडेय की तरफ से कोई कदम उठाया गया।
बेसमेंट में रहता है अंधेरा
बेसमेंट का हाल ये है कि अगर वहां पर दिन में भी बल्व न जलाया जाए तो फिर अंधेरा ही फैला रहता है। बेसमेंट में खुली हवा आने जाने का कोई रास्ता नहीं है।
अग्निशमन यंत्र का पता नहीं
साकेत आईएएस में अग्नि शमन यंत्रों का कोई अता पता नहीं है। ऐसे में अगर आग की कोई घटना हो जाए तो फिर उसे बुझाने के लिए कोचिंग संस्थान के पास कोई व्यवस्था नहीं है।
मैथ के शुक्ला सर का बोर्ड भी नहीं
इस बिल्डिंग में मैथ के शुक्ला सर की क्लास चलती है। क्लास में सैकड़ों बच्चे रहते हैं। मगर कहीं भी मैथ के शुक्ला सर की कोचिंग का बोर्ड नजर नहीं आता है।
ये तो बड़ी गड़बड़ी है
दिल्ली में एक कोचिंग संस्थान के बेसमेंट में घटना के बाद से यहां भी कोचिंगों की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है। दो दिन पहले अग्निशमन विभाग के सीएफओ आरके पांडेय ने एक सूची जारी की। जिसमें बताया गया कि इन संस्थानों में फायर सेफ्टी सिस्टम ठीक नहीं है। इन संस्थानों को नोटिस जारी की गई है। संस्थानों की सूची में फिजिक्स वाला का भी नाम दिया गया है। जब इस मामले पर फिजिक्सवाला के बिजनेस हेड आमिर फारुख से बात की गई तो उन्ह्रोंने फिजिक्सवाला को अग्नि शमन विभाग द्वारा किसी नोटिस को दिए जाने से इंकार कर दिया।
फिजिक्स वाला को अग्निशमन विभाग की तरफ से कोई नोटिस जारी नहीं की गई है। न ही नोटिस को लेकर कोई जानकारी मुहैया कराई गई है। फायर डिपार्टमेंट की टीम आई थी, उसने कोचिंग को चेक किया, कोई गड़बड़ी नहीं मिली है।
आमिर शेख, बिजनेस हेड फिजिक्स वाला
फिजिक्स वाला कोचिंग चेक की गई थी। वहां पर रस्सी नहीं मिली थी। इसलिए नोटिस जारी करने की बात कही गई थी। मैं अभी बाहर हूं, फिजिक्सवाला को नोटिस दी जाएगी।
आरके पांडेय, सीएफओ, फायर डिपार्टमेंट