प्रयागराज (ब्यूरो)।आवाम के विश्वास और उम्मीद को हम कभी टूटने नहीं देंगे। आवाम से जो प्यार व समर्थन मिला हैं उसके लिए मैं शहर के हर एक शख्स का का ऋणी हूं। हर एक व्यक्ति के विश्वास को हम किसी भी सूरत में टूटने नहीं देंगे। यह बातें बुधवार को अखिल भारतीय साहित्यिक सामाजिक सांस्कृतिक संस्था हंस वाहिनी कालिंदीपुरम की ओर से आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में महापौर उमेश चंद्र गणेश केसरवानी ने कही। कहा कि शहर की समस्याओं के निदान संग साहित्य कला एवं संस्कृति का उत्थान करने की वह हर संभव प्रयास करेंगे। महापौर का नागरिक अभिनंदन के बाद आशीष शर्मा एवं प्रियांशु श्रीवास्तव के शिव तांडव स्त्रोत से कार्यक्रम को गति प्रदान की गई।
मौजूद रहे संस्था के पदाधिकारी
अतिथियों का स्वागत करते हुए हंस वाहिनी के संरक्षक केके पांडेय ने कहा कि हमें अपने नैतिक मूल्यों की रक्षा के सथ संस्कृति को बचाने का प्रयास करना चााहिए। संस्था के महासचिव एवं गीतकार शैलेंद्र मधुर ने कहा कि साहित्य शिक्षा और संस्कृति को आत्मसात करते हुए भजन भावनाओं का आदर करना महापौर का व्यक्तित्व रहा है। संघर्ष के दिनों में भी वह हमेशा जन समस्याओं के लिए जूझते रहे हैं। यही वजह रही कि आवाज के दिल में वह रच और बस गए। जिसका परिणाम आज सब के सामने है। कार्यक्रम का संचालन संस्था सचिव क्षेत्रीय सह संयोजक सांस्कृतिक प्रकोष्ठ भाजपा, डॉ। आभा श्रीवास्तव ने किया। श्यामजी शुक्ल के द्वारा अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस मौके पर सिद्दीकी, पार्षद गुलाब सिंह पटेल पार्षद मिथिलेश सिंह, अमिता पांडे, अनीता श्रीवास्तव, अजय मोहन श्रीवास्तव, कौशिकी पटेल सहित भारतीय जनता पार्टी महानगर के पदाधिकारी गण एवं मंडल के पदाधिकारी गण मौजूद रहे।