नगर निगम सदन हाल में आयोजित कार्यक्रम में महापौर ने अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिलायी शपथ
---------------------
'मैं शपथ लेती हूं कि जल का समुचित उपयोग करूंगी तथा पानी की हर एक बूंद का संचयन करूंगी और 'कैच द रेन' अभियान को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग दूंगी। मैं पानी को एक अनमोल संपदा मानूंगी और ऐसा मानते हुए उसका उपयोग करूंगी.' दरअलस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जल शक्ति अभियान के तहत 'कैच द रेन' को लेकर सोमवार को नगर निगम सदन हाल में आयोजित कार्यक्रम के दौरान महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी सहित सभी नगर निगम के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने एलईडी स्क्रीन पर प्रधानमंत्री द्वारा संबोधित संदेश सुनने के बाद सभी ने जल संरक्षण के लिये शपथ ली। महापौर ने सभी को शपथ दिलायी और उसके पालन करने पर जोर दिया।
'पानी नहीं होगा तो जीवन नहीं होगा'
इस मौके पर महापौर ने कहा कि पानी देश की धरोहर है यदि पानी नहीं होगा तो जीवन नहीं होगा। हम सभी को मिलकर पानी को बचाना चाहिये। जल है कल है और जल ही जीवन है। महापौर ने कहा कि अपने दैनिक जीवन में जितना पानी की आवश्यकता हो उतना ही उपयोग करना चाहिये। उन्होंने एक छोटा सा उदाहरण देते हुए कहा कि शौचालय में कभी भी अधिक समय तक अनावश्यक रूप से फ्लश या शॉवर का उपयोग से अधिक पानी की हानि होती है।
महापौर ने सदन में सदस्यों को दिलायी शपथ
इसके बाद महापौर ने जलबचाव और जल के संरक्षण के लिये उपस्थित सदन में सदस्यों को शपथ दिलायी कि मैं पानी बचाने का और उसके लिए उपयोग की शपथ लेती हूं। मैं शपथ लेती हूं कि जल का समुचित उपयोग करूंगी तथा पानी की हर एक बूंद का संचयन करूंगी और कैच द रेन अभियान को बढ़ावा देने में पूरा सहयोग दूंगी। मैं पानी को एक अनमोल संपदा मानूंगी और ऐसा मानते हुए उसका उपयोग करूंगी। मैं शपथ लेती हूं कि मैं अपने परिवारजनों मित्रों और पड़ोसियों को भी इसके विवेकपूर्ण उपयोग और उसे व्यर्थ नहीं करने के लिये प्रेरित करूंगी यह ग्रंथ हमारा है और हम ही इसे बचा सकते हैं और अपना भविष्य सुरक्षित कर सकते है। इस अवसर पर नगर आयुक्त रवि रंजन, अपर नगर आयुक्त रत्नप्रिया, महाप्रबंधक जलकल हरीश चंद्र वाल्मीकि, मुख्य नगर लेखा परीक्षक अजय कुमार, उपाध्यक्ष नगर निगम अखिलेश सिंह, पार्षद रुचि गुप्ता, निक्की कुमारी, जगमोहन गुप्ता, पार्षद राजेश कुशवाहा, नामित पार्षद अनूप मिश्रा, पार्षद जयेन्द्र सरोज, पार्षद नीलम यादव, नामित पार्षद सबीना यास्मीन सिद्दीकी, नामित पार्षद मनोज कुशवाहा आदि उपस्थित रहे।