फूलपुर में बॉडी मिलने के बाद मऊआईमा हाईवे पर परिजनों ने लगाया जाम
युवक के जेब से मिले सुसाइड लेटर में कवि बनने की लिखी हुई बातें मिलीं
PRAYAGRAJ: मऊआईमा चौराहे पर इंटर के छात्र नीरज गौतम (18) की बॉडी रखकर परिजन व ग्रामीण शनिवार को रोड जाम कर दिए। इससे प्रयागराज प्रतापगढ़ मार्ग पर दोनों पर गाडि़यों की लंबी कतार लग गई। हाईवे पर जाम में फंसे यात्री घंटों परेशान रहे। उसकी बॉडी फूलपुर में रेलवे लाइन के किनारे मिली थी। सिर पर चोट के गंभीर निशान थे। आक्रोशित ग्रामीण व परिजन मऊआईमा पुलिस पर गंभीर आरोप लगा रहे थे। नीरज की जेब से एक सुसाइड नोट भी पुलिस को मिला है। मौके पर पहुंचे एसपी गंगापार द्वारा ग्रामीणों को समझाबुझा कर रोड से हटाया गया। इसके बाद यातायात सुगम होने पर यात्री राहत की सांस लिए।
परिजनों ने पुलिस पर लगाया आरोप
छात्र नीरज मऊआईमा के कटभर प्रवेजपुर गांव निवासी हरकेश गौतम का बेटा था। बताते हैं कि शुक्रवार को वह अचानक लापता हुआ था। प्रदर्शन कर रहे परिजनों का आरोप है कि उसके लापता होने की तहरीर पुलिस को दी गई थी। मगर पुलिस मामले को गंभीरता से लेकर उसकी तलाश नहीं की। शनिवार सुबह फूलपुर में रेलवे ट्रैक पर उसकी बॉडी पुलिस मिली। तलाशी में नीरज के जेब से सुसाइड नोट मिला। इस लेटर में नीरज का नाम और पूरा पता के साथ माता व पिता का भी नाम लिखा है। इसके आगे लिखा है कि मेरी लाश यानी बॉडी मेरे घर पर भेज देना। ताकि मेरे घर वाले मेरा अंतिम संस्कार कर सकें। मैं कक्षा 12 का छात्र हूं। मेरी पढ़ाई लिखाई काफी अच्छी थी और मेरे गुरुजनों का मेरे ऊपर आशीर्वाद था। लेकिन बस कुछ बात हो गई जो मुझे मरने के लिए मजबूर कर रही है। मैं एक कवि बनना चाहता था और मैने डॉ। कुमार विश्वास जैसा बनने को सोचा था। लेकिन आज यह सब कुछ अधूरा रह जाएगा। आक्रोशित घरवालों के आरोप हैं कि नीरज की हत्या की गई है। उनके सवाल थे कि जब वह सारी बात लेटर में लिखा तो सुसाइड का कारण क्यों नहीं लिखेगा?
छोटे भाई की हुई थी हत्या
हाईवे पर जाम लगा रहे नीरज के परिजनों ने कहा कि दो माह पूर्व 15 जनवरी को उसके छोटे भाई आदर्श (15) की हत्या सिर कूच कर की गई थी। पुलिस ने मुकदमा तो दर्ज किया पर कातिल अब तक नहीं पकड़े गए। आरोप है कि मऊआईमा पुलिस आज तक आदर्श के कत्ल का कारण तक नहीं खोज पाई।
मऊआईमा एरिया का युवक शुक्रवार को फूलपुर चला गया था। शनिवार को रेलवे स्टेशन के पास ट्रैक पर उसकी बॉडी फूलपुर में मिली थी। बॉडी लाकर सभी यहां चौराहे पर जाम लगा दिए थे।
चंद्रभान सिंह, प्रभारी निरीक्षक मऊआईमा