प्रयागराज (ब्यूरो)।नगर निगम में जनता की समस्याओं का निदान तीव्र गति से हो रहा है, अफसरों के इस दावे की पोल मंगलवार को एक फरियादी ने खोल दी। नगर आयुक्त कार्यालय में मंगलवार को हुई जनसुनवाई 'सम्भवÓ में कीडगंज से पहुंचे हेमंत कुमार ने बताया कि घर के ऊपर पीपल का एक पेड़ झुका हुआ है जो आंधी या वर्षा के दौरान गिर सकता है। डेढ़ साल से जनसुनवाई कार्यक्रम में आकर प्रार्थना पत्र दे रहे हैं। अब तक 12 बार आ चुके हैं लेकिन आश्वासन देने के अलावा निगम पेड़ नहीं कटवा सका।
पेड़ बना हुआ है खतरा
बारहखंभा कीडगंज निवासी हेमंत कुमार के घर के पिछले हिस्से में पीपल का एक बड़ा पेड़ है। खतरनाक होने के चलते उसे कटवाने की मांग कर रहे हैं। बारिश या आंधी तूफान में उसके गिरने का डर है। नगर निगम से कोई टीम मौके पर नहीं गई। केवल यही कहा जा रहा है कि घर गली में है वहां मशीन नहीं जा सकती।
पार्षद ही दुखियारे
जनसुनवाई में वार्ड संख्या 90 से पार्षद साबरीन बानो के पति पूर्व पार्षद जिया उबैद पहुंचे। उस समय अपर नगर आयुक्त रत्नप्रिया लोगों की फरियाद सुन रही थीं। जिया उबैद बताया कि वार्ड में स्ट्रीट लाइट खराब रहती है। इसका ठेका नगर निगम से ईएसएल कंपनी को दिया गया है। कंपनी के कर्मचारी लापरवाही करते हैं। आरोप लगाया कि निगम के मार्ग प्रकाश विभाग के अवर अभियंता फोन नहीं उठाते हैं। नगर आयुक्त पर भी उन्होंने अनदेखी का आरोप लगाया। कहा कि ऐसे में जनता की समस्या का निदान कैसे हो और जनसुनवाई के मायने ही क्या रह गए।
आये 45 से अधिक फरियादी
जनसुनवाई में 45 से अधिक फरियादी पहुंचे। किसी की समस्या घर के बाहर सीवर के पानी को लेकर थी कोई स्ट्रीट लाइट बुझी होने से परेशान था। किसी के गृहकर और जलकर के बिल में गड़बड़ी थी।