प्रयागराज ब्यूरो । शहर के रसूलाबाद में किराए पर रहने वाली प्रतियोगिता छात्रा आरती पटेल (24) दो दिन से किसी को नजर नहीं आई। उससे मिलने के लिए सोमवार एक दोस्त कमरे पर पहुंची। पूछने पर मकान मालिक उसे रूम तक पहुंचा दिया। वहां पहुंचने पर दरवाजा अंदर से बंद मिला और कमरे से दुर्गंध आ रही थी। यह देखकर अनहोनी की आशंका पर मकान मालिक ने सूचना पुलिस को दी। जोधवल चौकी इंचार्ज मौके पर पहुंचे और दरवाजा खोला गया तो उसकी बॉडी फांसी के फंदे पर लटक रही थी। यह देख उसके परिजनों को पुलिस द्वारा खबर दी गई। पुलिस ने बॉडी को पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया। छानबीन में कमरे से कोई सुसाइड नोट पुलिस को नहीं मिला। पुलिस के मुताबिक सुसाइड के पीछे परिजन दबी जुबान प्रेम प्रसंग जैसी आशंका जता रहे हैं। देर रात तक पुलिस मामले की छानबीन में जुटी रही।
सीडीआर निकालवाएगी पुलिस
प्रतियोगी छात्रा आरती पटेल सोरांव एरिया स्थित रनिया टोला गांव निवासी राम नरेश पटेल की बेटी है। पेशे से किसान की बेटी आरती गांव से यहां प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने के लिए कुछ दिन पूर्व आई थी। यहां रसूलाबाद में भाजपा कार्यकर्ता सुनील कुशवाहा के मकान में किराए पर रूम लेकर रह रही थी। बताते हैं कि दो दिन से वह किसी को दिखाई नहीं दे रही थी। उसके कमरे का दरवाजा अंदर से बंद था। अनहोनी की आशंका पर सोमवार को एक सहेली कमरे पर गई और मकान मालकिन से जानकारी चाही। मकान मालकिन संग वह कमरे तक पहुंची तो दुर्गंध आ रही थी। खबर पाकर जोधवल चौकी इंचार्ज राज कुमार पांडेय टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस दरवाजा तोड़कर भीतर दाखिल हुई तो छात्रा का की बॉडी फांसी के फंदे से लटकती हुई मिली। शाम को पिता समेत परिवार के कई सदस्य थाने पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस को बताया कि बेटी का सोरांव के ही एक लड़के से प्रेम संबंध था। उस लड़के से शादी करने के लिए किसी की सहमति नहीं थी। इसी के चलते बेटी ने आत्मघाती कदम उठाया होगा। पीडि़त परिवार ने छात्रा के प्रेमी पर भी कुछ आरोप लगाए हैं। जांच में जुटी पुलिस अब उसके मोबाइल की सीडीआर निकलवाएगी। घरवालों का कहना है कि आरती को वह दो दिन से लगातार काल कर रहे थे। लेकिन संपर्क नहीं हो पा रहा था। रविवार को आरती को खोजते हुए भाई शिवकुटी पहुंचा था, रूम चेंज होने के कारण वह नहीं पहुंच सका।
- # I