- दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट से बातचीत में पब्लिक ने बयां किया दर्द
- लगाया आरोप नगर निगम का स्वास्थ्य विभाग कागजों में करा रहा फागिंग
प्रयागराज (ब्यूरो)। दैनिक जागरण आई-नेक्स्ट की टीम सबसे पहले धूमनगंज के नींवा कॉलोनी जा पहुंची। जहां रहने वाले लोगों से बातचीत करने का प्रयास किया गया। एक-एक कर लोग आगे आते रहे और अपने क्षेत्र की परेशानी बयां करते रहे। लोगों का कहना था कि यह कॉलोनी घनी जंगल क्षेत्र से प्रभावित है। क्योंकि बगल में आर्मी की कई खाली बड़ी जमीन है। जहां बड़ी-बड़ी झाडिय़ां लगी हुई है। बड़े-बड़े नाले तक है। इस क्षेत्र में रहने वाले कुछ लोग अपना घर बंद कर गांव व रिश्तेदारों के यहां निकल गए है। हर घर में बुखार पीडि़त व्यक्ति है। कोई सुनने वाला नहीं है।
वीआइपी का रखा जा रहा ध्यान
उसके बाद रिपोर्टर प्रीतम नगर कॉलोनी पहुंचा। यहां लोगों का जवाब दो तरह का था। कुछ का कहना था कि फॉगिंग कब हुई याद नहीं है। वहीं कुछ लोग ऐसे थे। जिनका कहना था कि कुछ वीआईपी गली में रहने वाले एचआईजी पार्क के पास छिड़काव व फागिंग हुआ है। वहीं पास के केंद्रांचल रोड पीएसी गेट के पास होता ही नहीं है। उसके बाद रिपोर्टर विश्वविद्यालय वार्ड नंदलाल मेहतर क्षेत्र में जा पहुंचा। यहां भी लोग फागिंग न होने से परेशान मिले। वहीं महिलाओं ने बताया कि बैंक रोड पर स्थित एक खाली सरकारी प्लाट पर पानी जमा हुआ है। चारों तरफ गोबर है। शिकायत के बाद कोई अधिकारी हटाने का नाम नहीं लेता है।
सोशल मीडिया से लेकर लिखित तक मोहल्ले के लोगों ने अफसरों से शिकायत की। उसके बाद भी कोई सुनने वाला व इस ओर ध्यान देने वाला नहीं है। बैंक रोड पर स्थित कई जगहों का बुरा हाल है। पानी तक जमा है।
हेमलता द्विवेदी
नगर निगम की टीम सिर्फ कागजों पर काम कर रही है। फॉगिंग न होने से पब्लिक परेशान है। क्षेत्र में मच्छर का प्रकोप बढ़ गया है। वार्ड नंबर 15 का बुरा हाल है। प्रशासन दावा करती है कि रोज छिड़काव होना चाहिए। यहां हफ्ते में तीन दिन भी नहीं होता है।
रोशन गिरी
नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की टीम सबसे पहले खाली प्लाट व सरकारी मकानों का जायजा ले लें तो हकीकत सामने आ जाये। लोग भी जागरूक नहीं है। वह भी खाली देखकर कूड़ा व अन्य चीज डाल देते है। ऐसे लोगों पर भी कार्रवाई हो।
दिवाकर पांडेय