प्रयागराज (ब्यूरो)। बस रोकने के बाद परिवहन मंत्री यात्रियों से रुबरू हुए। संयोग से बस का न तो चालक वर्दी में था और न ही परिचालक। इस पर उन्होंने कड़ा रुख अख्तियार किया और पूछ लिया कि ऐसा क्यों है। चेतावनी दी कि आज तो छोड़ दे रहा हूं, आगे से वर्दी के बिना चले तो ठीक नहीं है। अपने मालिक से बता देना नहीं तो कार्रवाई होगी। इसके साथ ही उन्होंने ड्राइवर से पूछा कि सैलरी मिल रही है ना? जवाब मिला जी सर। बस में सफाई बराबर होती है ना? जवाब मिला जी सर। इस औचक निरीक्षण परिवहन मंत्री ने अपने ट््िवटर एकाउंट पर वीडियो अपलोड किया है। उन्होंने लिखा है कि आज प्रयागराज से वाराणसी मार्ग पर परिवहन निगम की बसों का औचक निरीक्षण किया।

शिकायत के लिए ट्वीट करें
एक यात्री ने इस दौरान बताया कि बस में अक्सर गंदगी रहती है। इस पर उन्होंने कहा कि सफाई हो रही है, पहले बहुत गंदगी रहती थी। अगर रोडवेज बसों में कोई समस्या हो तो तत्काल आप लोग परिवहन निगम के सरकारी ट््िवटर हैंडल पर या मुझे ट््वीट सकते हैं। यूपीएसआरटीसी के ट््िवटर हैंडल पर शिकायत करने पर आपको जवाब भी मिलेगा। आपकी समस्या का समाधान बाद ट्वीट के जरिए जवाब भी मिलेगा। इसके बाद इसी वीडियो में एक दूसरे बस में भी वह निरीक्षण करते हैं और परिचालक से टिकट के बारे में पूछते हैं तो जवाब मिलता है मशीन खराब हो गई है। साफ सफाई के बारे में जानकारी लेते हैं। रोडवेज की बसों में सफर कर रहे यात्रियों से सुविधाओं की जानकारी ली।