प्रयागराज (ब्‍यूरो)। शिवकुटी पुलिस तेलियरगंज के पास पुलिस गाडिय़ों की चेकिंग कर रही थी। उस दौरान फलों से लदी एक गाड़ी को पुलिस ने रोका। चेकिंग के पुलिस ने चालान करने के लिए गाड़ी को किनारे लगाने को कहा तो गाड़ी के ड्राइवर ने पुलिस की बात फोन पर एक व्यक्ति से कराई। उसने अपना नाम सुरेन्द्र चौधरी बताते हुए कहा कि वह भाजपा के एमएलसी हैं। फोन पर बात कर रहे सख्श ने फौरन गाड़ी छोड़ देने की बात कही। नहीं छोडऩे पर वर्दी उतरवा देने की धमकी भी दी गयी। आडियो वायरल होने के बाद मामला पुलिस तक पहुंच गया। सोशल मीडिया पर इसे लेकर कमेंट भी किये जाने लगे। इस मामले में पुलिस का कहना है कि ऑडियो की जांच की जा रही है। जबकि सुरेंद्र चौधरी का कहना है कि ऑडियो मेरा नहीं है। उन्होंने कहा कि विरोधी बदनाम करने के लिए हर तरह का हथकंडा अपना रहे हैं। हालांकि उन्होंने कहा कि- वैसे उसमें कही गई बात भी गलत नहीं है।

ऑडियो में क्या है
कौन है ये नाम बता इसका
वायरल आडियो में खुद को एमएलसी बताने वाला सख्श कह रहा है कि विधान परिषद सदस्य बोल रहा हूं। स्पीकर खोल, क्यों पकड़े हो। मैं जा रहा हूं सिराथू। वहां से लौटकर आया तो यहां खड़े नहीं रहोगे। वसूली करते हो और हमे नौटंकी बता रहे हो। सरकार को बदनाम किया तोकाट देंगे। तुमको पता नहीं मैं कौन हूं। इसके बाद शुरू हो जाती है गालियों की बौछार। आडियो के अनुसार तुम लोग फोन पर बात नहीं करते हो। तुम लोग दिनभर वसूली करते हो। ऑडियो में यह भी कहा जा रहा है कि मैं भी तेलियरगंज के मेंहदौरी में रहता हूं। किसान-मजदूर है वह, उनको जाने दो।
1.14 मिनट की है आडियो क्लिप
शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हुआ यह आडियो एक मिनट 14 सेकेंड का है। इसके बाद तमाम लोगों ने इसे शेयर करते तरह-तरह की टिप्पणी की। आडियो किस दिन का है और किस पुलिसकर्मी के साथ घटना हुई? यह साफ नहीं हुआ है। शिवकुटी पुलिस ने मेंहदौरी चौकी, तेलियरगंज में ड्यूटी करने वाले सिविल व ट्रैफिक पुलिसकर्मियों से पूछताछ की। सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है, ताकि यह पता चल सके कि वह कौन शख्स था, जिसने पुलिसकर्मी से मोबाइल पर बात करवाई थी। एसएसपी अजय कुमार का कहना है कि मामले की जांच सीओ चतुर्थ को सौंपी गई है। जांच रिपोर्ट के आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।

किसी ने मेरे जैसी आवाज निकालकर बात की है। मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया है। आडियो भी एडिटेड प्रतीत होता है। मैनें किसी भी पुलिसकर्मी से इस तरीके से बातचीत नहीं की है।
सुरेंद्र चौधरी एमएलसी, भाजपा

अभी हाल में ऐसा कोई मामला सामने नहीं आया है, ऑडियो पुराना लग रहा है। जांच की जा रही है कि ऑडियो में बोलने वाला व्यक्ति कौन है।
मनीष त्रिपाठी शिवकुटी इंस्पेक्टर