प्रयागराज ब्यूरो । एक युवती खुद को दरोगा बताने वाले युवक से परेशान है। युवती का कुसूर सिर्फ इतना है कि उसने पहली बार आई अनजान कॉल को रिसीव कर लिया। इसके बाद से युवती की जिंदगी नरक बन गई। बार-बार युवक खुद को दरोगा बताते हुए फोन करता है। युवती को फोन कर उसके वीडियो मांगता है। युवती को व्हाट्स एप पर अश्लील तस्वीरें भेजता है। बात न मानने पर, केस में फंसा देने की धमकी देता है। खुद को दरोगा बताने वाले युवक की इस हरकत से युवती टेंशन में आ गई है। उसे दिन का चैन रात का आराम छिन गया है। परेशान हाल युवती ने अपने घरवालों को ये बात बताई। आखिरकार युवती को पुलिस की मदद लेनी पड़ी। युवती ने खुल्दाबाद थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

27 मई को आई पहली कॉल
खुल्दाबाद इलाके की रहने वाली पायल (बदला हुआ नाम) के मोबाइल पर 27 मई को एक अनजान नंबर से कॉल आई। फोन करने वाले शख्स ने पहले नमस्ते किया। इसके बाद उसने अपना परिचय विशाल मिश्रा बताया। विशाल ने खुद को दरोगा बताते हुए साइबर सेल लखनऊ में पोस्ट बताया। इसके बाद उसने कहा कि, वह एक मामले की तफ्तीश कर रहा, इसलिए फोन किया। पायल से उसने कुछ जानकारी ली, इसके बाद फोन कट गया। लेकिन ये दरोगा विशाल का आखिरी फोन नहीं था। विशाल पायल को बार-बार फोन करने लगा। कई बार कॉल रीसिव करने के बाद पायल को विशाल की हरकतें कुछ अटपटी से लगीं। इसके बाद उसने विशाल का नंबर ब्लॉक कर दिया।

भेजी अश्लील तस्वीर, मांगा दो लाख
खुद को दरोगा बताने वाले युवक ने अपना पहला नंबर ब्लॉक होने के बाद दूसरे नंबर से पायल के व्हाट्स एप पर कुछ अश्लील तस्वीर भेजी। तस्वीरें देख युवती के होश उड़ गए। वह डर गई। उसे समझ नहीं आया कि वह क्या करे। किसे अपनी समस्या बताए। विशाल ने पायल से उसकी वीडियो और दो लाख रुपये मांगे। वीडियो और रुपये नहीं देने पर विशाल ने पायल को मुकदमें में फंसा देने की धमकी दी। विशाल की इस हरकत से पायल के होश उड़ गए। उसने हिम्मत कर ये बात अपने घर में बताने का सोच लिया।

दरोगा ने भेजी अपनी आईडी
उधर, विशाल की हरकतें रुकने का नाम ही नहीं ले रही थी। विशाल को पुलिस की कार्रवाई का भी डर नहीं रहा। उसे तनिक भी इस बात का डर लगा कि युवती उसकी शिकायत पुलिस से कर सकती है। बेखौफ विशाल ने पायल के व्हाट्स एप पर अपनी आईडी भेजी। जिसमें उसका पता वाल्मीकि मार्ग हजरतगंज पुलिस स्टेशन डीएम कंपाउंड कॉलोनी लखनऊ लिखा है। विशाल की इन हरकतों से परेशान पायल खुल्दाबाद थाने पहुंच गई। उसने खुल्दाबाद थाने में पूरा माजरा बताते हुए खुद को दरोगा बताने वाले विशाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। खुल्दाबाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।