प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हनुमान मंदिर कारिडोर के लिए आसपास मौजूद दुकानों व झोपडिय़ों को हटाने का काम शुरू हो गया है। बुधवार को झोपडिय़ों व दुकानों को हटाने पहुंची टीम को विरोध का सामना करना पड़ा। झुग्गी झोपड़ी बनाकर वहां रहने वाले लोग टीम से बहस पर उतर आए। मामला बढ़ा तो पार्षद शिवसेवक द्विवेदी व अन्य के साथ सभी मंडलायुक्त कार्यालय जा पहुंचे। वहां पर प्रदर्शन कर रहे लोगों के द्वारा कहीं दूसरी जगह बसाए जाने की मांग की गई।

लोगों द्वारा उठाए गए गंभीर सवाल
महाकुंभ के मद्देनजर तैयारियां जोरों पर चल रही हैं। इसी के तहत बंधवा लेटे हुए बड़े हनुमान मंदिर कारिडोर का भी काम युद्ध स्तर पर शुरू हो गया है। मंदिर के आसपास दर्जनों दुकानें व झुग्गी झोपड़ी मौजूद है। इनकी वजह से कॉरिडोर बनाने में कार्यदायी संस्था को दिक्कतें आ रही थीं। जिसके मद्देनजर उन झोपडिय़ों व दुकानों को हटाने की कार्रवाई शुरू की गई। झुग्गी झोपड़ी टूटने के बाद उसमें रहने वाले लोग रोड पर आ गए। मंडलायुक्त कार्यालय पर प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि अब वह खुले आसमान के नीचे जीवन बसर करने को मजबूर हो गए हैं। उन्हें किसी दूसरी जगह पर स्थान दिया जाय जहां पर वे झोपड़ी बनाकर बसर कर सकें। हालांकि उनकी यह मांग कितनी जायज है यह कह पाना फिलहाल मुश्किल है। मगर वहां मौजूद आसपास के लोगों का कहना था कि उन लोगों को यहां झोपड़ी बनाकर रहना ही नहीं चाहिए था। वह कहां से और कब आए इस बात का कोई हिसाब नहीं है। ऐसे तो कोई भी पड़ी हुई जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहने लगगा। यहां माघ मेला और महाकुंभ में तमाम ऐसे लोग आते हैं। उनमें से कुछ यहीं पर झोपड़ी बनाकर रहने लगते हैं।

सफाई कर्मचारियों दी हड़ताल की चेतावनी
इलाहाबाद नगर निगम सफाई मजदूर यूनियन की बैठक बुधवार को हुई। बैठक के दौरान सफाई कर्मचारियों ने 24 घंटे के भीतर लंबित 21 मांगों को पूरा न करने पर हड़ताल करने की चेतावनी दी है। सफाई कर्मचारियों ने कहा कि मांगों को लेकर मंडलायुक्त और नगर आयुक्त को ज्ञापन दिया गया लेकिन समाधान नहीं हुआ। अपने अधिकारी के लिए हड़ताल करना ही अब एक मात्र रास्ता बचा हुआ है। बैठक में प्रदीप कुमार, हरेंद्र यादव,जगनलाल, ²गनारायन,रामू,अच्छेलाल, विनय,रंगा आदि मौजूद रहे।

मंडलायुक्त को सौंपा ज्ञापन
संगम क्षेत्र के झोपड़ पट्टियों व पटरी दुकानदारों को हटाने जाने से प्रभावित लोगों को आक्रोश बढऩे लगा है। बुधवार को उचित पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण ङ्क्षसह, आनंद घिल्डियाल,शिवसेवन की अगुवाई में मंडलायुक्त को संबोधित ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन देने के दौरान कहा कि नियम के विपरीत लोगों को उजाड़ा जा रहा है।