प्रयागराज ब्यूरो । सुबह हंसते खेलते परिवार को घर पर छोड़ कर पति कमाने के लिए निकला था। तब तक सब कुछ ठीक ठाक था। रात को करीब नौ बज रहे थे वह घर लौटने की तैयारी में थी। इस बीच अचानक उसके मोबाइल पर एक कॉल आई। फोन रिसीव किया तो 24 वर्षीय पत्नी अफसाना द्वारा फांसी लगाने की बात सुनाई दी। यह सुनते ही उसके पांव के नीचे से जमीन खिसक गई। वह भागकर घर पहुंचा तो फंदे से लटक रही पत्नी की सांसें चल रही थीं। किसी सूरत उसे फांसी के फंदे से उतार कर वे हॉस्पिटल ले जाने लगा। रास्ते में अफसाना ने दम तोड़ दिया। बात मालूम चली तो पहुंची पुलिस छानबीन के बाद बॉडी पोस्टमार्टम हाउस भेज दी। शुक्रवार को उसकी बॉडी का पोस्टमार्टम हुआ। घटना घूमनगंज थाना क्षेत्र के कंधईपुर की है।
धूमनगंज कंधईपुर की है घटना
बारबर मो। असलम कंधईपुर में पत्नी अफसाना व एक बेटे व दो बेटियों के साथ रहता है। सैलून की दुकान पर काम करके वह परिवार का भरण पोषण किया करता था। रोज की तरह गुरुवार की सुबह भी वह घर से काम पर सैलून गया था। हमेशा वह रात दस बजे तक घर पहुंचता था। दिन भर घर में सब कुछ ठीक था। बताते हैं कि रात करीब नौ बजे बच्चे अचानक चीखने लगे। उनकी आवाज सुनकर पड़ोसी पहुंचे तो अफसाना फांसी के फंदे से लटक रही थी। फौरन पड़ोसियों ने जानकारी असलम को दिया। खबर पाते ही घर पहुंचा असलम पत्नी को फांसी के फंदे से उतारा। बगैर देर किए उसे लेकर वह हॉस्पिटल जा रहा था। रास्ते में उसने दम तोड़ दिया। पत्नी की मौत से गमजदा असलम को बच्चों की परवरिश का ख्याल सताए जा रहा है। वह नहीं समझ पा रहा कि बच्चों को पैसे पालेगा। उधर मासूम बच्चों का भी रो-रो कर हाल बेहाल।
सुसाइड का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। छानबीन में कोई सुसाइड लेटर भी नहीं मिला है। बॉडी पोस्टमार्टम बाद उसके पति को सौंप दी गई है।
This website uses cookie or similar technologies, to enhance your browsing experience and provide personalised recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy. OK