एलोपैथी चिकित्सक भी अधिकृत नही हैं। एएमए के अध्यक्ष डॉ। एमके मदनानी ने बताया कि अल्पज्ञान के साथ इतनी जटिल बीमारियों के इलाज की छूट देना जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ है।

मिक्सोपैथी के विरोध में इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा देशभर में दो दिवसीय भूख हड़ताल शुरू कर दी गई है। प्रयागराज में बुधवार को एएमए सदस्यों संग एमएलएन मेडिकल कॅालेज छात्रों ने एएमए कन्वेंशन सेंटर में भूख हड़ताल की। इस दौरान आईएमए के पूर्व उपाध्यक्ष डॉ। अशोक अग्रवाल ने कहा कि आईएमए स्वास्थ्य सेवा के सभी धाराओं का सम्मान करता है।

हमको भी नही है अनुमति

उन्होंने कहा कि मिक्सोपैथी व्यवस्था आयुष डॉक्टरों को भी ऐसी जटिल सर्जरी और एलोपैथी दवाएं प्रयोग करने की छूट दी गई है जिसके लिए एमबीबीएस व एमडी किए हुए एलोपैथी चिकित्सक भी अधिकृत नही हैं। एएमए के अध्यक्ष डॉ। एमके मदनानी ने बताया कि अल्पज्ञान के साथ इतनी जटिल बीमारियों के इलाज की छूट देना जनता के जीवन के साथ खिलवाड़ है। सचिव डॉ राजेश मौर्या ने कहा कि इससे अप्रशिक्षित डॉक्टरों को कानूनी संरक्षण मिलेगा। जिससे आम जनमानस को बहुत हानि हो सकती है। प्रदर्शन में डॉ। शार्दूल सिंह, डॉ। आरकेएस चौहान, डॉ। अनिल शुक्ला, डॉ। अरुण कुमार, डॉ। सुजीत सिंह, डॉ। आशुतोष गुप्ता, डॉ। अनूप चौहान, डॉ। सुभाष वर्मा आदि उपस्थित रहे।