प्रयागराज (ब्यूरो)। पीडब्ल्यूडी का कहना है कि फाफामऊ पुल पर मेन काम ज्वाइंट को ठीक करना था। यह काम पूरा हो चुका है। क्योंकि इसकी वजह से पुल के कमजोर होने की बात की जा रही थी। जिससे अब निजात मिल गई है। इसके बाद रोड को चालू कर दिया गया है। इसके अलावा फुटपाथ पर मार्किंग का काम अभी चल रहा है। साथ ही साफ सफाई भी जारी है। इसकी वजह से लोगों को इस पर पहले की तरह बाइक चलाने की छूट नही दी जाएगी। साथ ही डामरीकरण का काम भी पूरा किया जा चुका है।
वरना सुबह से ही मिल जाती सुविधा
पुल को शुक्रवार सुबह से ही चालू किया जाना था लेकिन ट्रैफिक विभाग और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों के बीच सामंजस्य नही हो पाया। इसकी वजह से सूचना का संचार नही हुआ और वाहनों को शाम चार बजे तक पीपा पुल से गुजारा गया। धीरे धीरे बांस बल्ली हटाई गई और फिर चार पहिया वाहनों काो पुल से गुजारा गया। बता दें कि एक अप्रैल से इस पुल पर आवागमन बाधित था और चार पहिया वाहनों को पीपा पुल से गुजारा जा रहा था। यह काम एक मई तक पूरा होना था लेकिन संबंधित एजेंसी और पीडब्ल्यूडी ने इसे दो दिन पहले ही पूरा कर दिया। जिसका लाभ भी आम नागरिकों को मिलना है।
सहसों होकर जाएंगे भारी वाहन
इस बीच ट्रक-बस आदि भारी वाहनों को इस पुल से गुजरने की परमिशन नही दी गई है। बताया गया कि बिसना नाला के पास नमामि गंगे वर्क के चलते रोड को खोदा गया है। यह काम पांच मई तक पूरा होने की बात कही गई है। इसके बाद पीडब्ल्यूडी रोड को बनाएगा जिसमें 30 मई तक का समय लग सकता है। ऐसे में पूरा मई भारी वाहनों को सहसों होकर रायबरेली और लखनऊ जाना होगा। इससे बसों में सफर करने वाले यात्रियों केा अधिक समय और पैसा देना होगा।
हमारी ओर से पुल को शुक्रवार से खोल दिया गया है। हल्के वाहन पुल से होकर आ जा सकेंगे। हमने दो दिन पहले ही ज्वाइंट मरम्मत का काम पूरा कर लिया है। फुटपाथ रिपेयरिंग चालू हैं इसलिए इस पर दो पहिया वाहनों को नही चढऩे दिया जाएगा।
जेपी दुबे, असिस्टेंट इंजीनियर पीडब्ल्यूडीकुछ कम्युनिकेशन गैप होने की वजह से लोगों को पीपा पुल जाना पड़ा। लेकिन हमारी ओर से पूरी व्यवस्था कर ली गई है। शनिवार से हल्के वाहन पीपा पुल की जगह फाफामऊ पुल से आएंगे और जाएंगे। भारी वाहनों को अभी इंतजार करना होगा। उनको पुल से गुजरने की परमिशन नही दी गई है।
मनोज सिंह, टीआई, ट्रैफिक विभाग