प्रयागराज ब्यूरो । किसी के जीवन में आधार का क्या रोल है, यह बताने की जरूरत नही है। चाहे स्कूल हो या राशन लेना हो। हर जगह आधार अपडेट कराने के साथ उसमें संशोधन कराना पड़ रहा है। यही कारण है कि प्रधान डाकघर से लेकर आटो सेल्स चौराहा स्थित आधार सेवा केंद्र पर सुबह से शाम तक जबरदस्त भीड़ उमड़ रही है। बार बार हो हल्ला होने की वजह से पुलिस को भी हस्तक्षेप करना पड़ रहा है। शनिवार को लोगों को लाइन से लगाने के लिए पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा।

बार-बार होती है धक्का मुक्की

प्रधान डाकघर और आधार सेवा केंद्र पर सुबह से शाम तक बार बार धक्का मुक्की होना आम बात है। लाइन में लगे लोग अपना नंबर जल्दी लाने के लिए नियमों को तोडऩे से पीछे नही रहते हैं। शनिवार को ऐसी धक्का मुक्की होने से माहौल खराब होने लगा था। बता दें कि सबसे ज्यादा भीड़ सरकारी राशन मे केवाईसी अपडेट कराने के लिए हो रही है। ऐसा नही होने पर इस महीने का राशन का नुकसान हो सकता है। कटरा से आए नईम, करेली के इमरान और शबाना ने बताया कि केवल दो दिन ही बचे हैं। अगर इन दो दिनों में केवाईसी अपडेट नही हुई तो सितंबर का राशन फिर नही मिलेगा।

एक दिन मे नंबर आना मुश्किल

आधार सेवा केंद्रों पर होने वाली भीड़ के चलते एक दिन में नंबर आना आसान साबित नही हो रहा है। कई लोग ऐसे हैं जो दो से तीन तक चक्कर काट रहे हैं। फिर भी सफलता नही मिल रही है। दारागंज के देवेश, बेली गांव के ट्विंकल और सिविल लाइंस के राशन कुमार ने बताया कि आज उनका दूसरा दिन है। बच्चे का आधार अपडेट कराकर स्कूल में जमा कराना है लेकिन यहां नंबर नही लग पा रहा है् सुबह से ही भयंकर भीड़ हो रही है। बिना टोकन मिले अंदर भी जाने नही दिया जाता है। दूसरी ओर प्रधान पिछले एक माह से आधार केंद्रों पर होने वाली भीड़ लगातार बढ़ रही है। ऐसे में सुबह से ही यहां पर लाइन लग जाती है और सैकड़ों की संख्या में लोग एकत्र होने लगते हैं। इसके चलते खानपान की दुकान वाले भी यहां पर अपना ठेला लगाने लगे हैं। चहल पहल देखकर मेले सा माहौल लगने लगता है। डाकघर के कर्मचारियों का कहना है कि चार काउंटर बनाए गए हैं और प्रत्येक दिवस डेढ़ सौ से अधिक आधार कार्ड बनाए जा रहे हैं। लोग नंबर से आए हैं और समस्या न हो इसके लिए टोकन दिया जा रहा है।

बारिश में नहीं सिर छिपाने की जगह

एक ओर जबरदस्त भीड़ हो रही है तो दूसरी तरफ लगातार हो रही बारिश से व्यवस्था बेपटरी हो रही है। शनिवार को जोरदार बारिश होने की वजह से लोगों को सिर छिपाने की जगह नही मिली। लोग बारिश से बचते फिर रहे थे। कई लोग लाइन से हटने के डर से बारिश में भीगते नजर आए।