प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सड़क पर नमाज नहीं पढऩे की अपील के चलते चौक जामा मस्जिद में भीड़ बढऩे की संभावना के चलते यहां दो शिफ्ट में नमाज पढ़ी गयी। सुबह पहली नमाज खातिब ए कौम-ए-मिल्लत रईस अख्तर अहमद हबीबी द्वारा पढ़ाई गई। दूसरी बाजमात नमाज मौ। मुजाहिद हुसैन हबीबी की कयादत में अदा कराई गई। मस्जिद शाह वसीउल्लाह रौशनबाग में मौलाना अहमद मकीन की इमामत में नमाज अदा की गई। दायरा शाह अजमल की छोटी मस्जिद में मौलाना आबिद हुसैन ने नमाज ए ईदुल फित्र अदा कराई। दायरा शाह अजमल की खानकाह मस्जिद में सज्जादानशीन सै़य्यद जर्रार फाखरी ने नमाज से पहले तकरीर में ईदुल फित्र को माहे रमजान में रोजादारों को इबादत के एवज में पाक परवदिगार की तरफ से तोहफा बताते हुए ढेरों फ$जीलत बयान की। इसी तरह मौ। शमशेर आ$जम की इमामत में खानकाह की मस्जिद में नमाजे ईद पढ़ाई गई। मस्जिद ए खदीजा करेली में मौलाना जायर हुसैन नकवी व मदरसा जमीयतुल अब्बास करेली वीआईपी कॉलोनी में मौलाना सैय्यद कल्बे अब्बास रि$जवी, मस्जिद काली साहब बख्शी बाजार में इमाम ए जमात मौलाना जव्वादुल हैदर रिजवी, बैतुस्सलात मिर्जा नकी बेग में मौलाना जीशान हैदर, मस्जिद इमाम हुसैन दरियाबाद में मौलाना सज्जाद हुसैन, मस्जिद दरगाह मौला अली दरियाबाद में अम्मार जैदी, मस्जिे नूर दायरा शाह अजमल में मौलाना सा$िकब हुसैन, और बैतुस्सलात करेली में हुसनुल हसन के द्वारा नमाज अदा कराई गई। अकीदतमंदों ने मुल्क ए हिन्द में अमनो अमान की दुआएं मांगी।

बधाइयों से पटा रहा सोशल मीडिया
ईद की खुशियों को सेलीब्रेट करने व एक दूसरे को दिए गए बधाई संदेश से सोशल मीडिया पटा रहा। फेसबुक से लेकर ट्वीटर व इंस्टाग्राम जैसे हर प्लेटफॉर्म पर क्या हिन्दू क्या मुस्लिम सभी ईद की खुशियों से भरे संदेश में लिपटे रहे। मुस्लिम भाइयों को बधाई देने वाले सनातन धर्मावलंबियों की बड़ी संख्या सोशल मीडिया पर एक्टिव रही। सुरक्षा ड्यूटी में रहे पुलिस के जवानों व अफसरों ने भी नमाज बाद बाहर आए नमाजियों को ईद की बधाई दी।