- यूपीपीएससी के पीसीएस 2020 इंटरव्यू के आखिरी दिन भी अलग-अलग मुद्दों पर पूछे गए सवाल

- इतिहास के पुर्नलेखन की मांग कितना उचित मानते है आप

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोक सेवा आयोग की ओर से चल रहे पीसीएस 2020 इंटरव्यू का गुरुवार को समापन हो गया। इंटरव्यू के आखिरी दिन अभ्यर्थियों से अलग-अलग मुद्दों पर तर्कशक्ति के आधार पर सवाल किए गए। जिसमें कुछ अभ्यर्थी सही जवाब देने में सफल रहे, वहीं कई अभ्यर्थी ऐसे भी रहे, जो सवाल में उलझते नजर आए। इंटरव्यू के दौरान इंटरव्यू बोर्ड ने एक अभ्यर्थी से पूछा कि कई बार इतिहास के पुर्न लेखन की मांग उठती रही है। इसको आप कैसे देखते है। क्या इतिहास के पुर्न लेखन उचित है, ऐसी मांग करने वालों का दावा है कि इतिहास को गलत तरीके से पेश किया गया। इसको कितना उचित मानते है। इसी प्रकार समाजिक परिदृश्य आदि से जुड़े प्रश्न भी अभ्यर्थियों से पूछे गए।

487 पदों पर होनी है भर्ती

लोक सेवा आयोग की ओर से पीसीएस 2020 के अन्तर्गत कुल 487 पदों के लिए विज्ञापन जारी हुआ था। प्री और मेंस के बाद इंटरव्यू के लिए पदों के सापेक्ष कुल 845 अभ्यर्थियों को कॉल किया गया था। एक अप्रैल से शुरू हुई इंटरव्यू की प्रक्रिया शुरु हुई थी। इंटरव्यू के लिए आयोग की ओर से कुल सात बोर्ड बनाए गए थे। जिसमें प्रतिदिन 112 अभ्यर्थियों को कॉल किया गया था। पूरे इंटरव्यू के दौरान अलग-अलग दिनों को मिलाकर कुल 43 अभ्यर्थी अब्सेंट रहे।

आखिरी दिन ये क्वैश्चन रहे खास

-'वन नेशन व वन इलेक्शन' कितना उचित मानते हैं?

- अपराधियों के खिलाफ यूपी में चल रही कार्रवाई से कितना सहमत हैं?

-उत्तर प्रदेश में विधानसभा व लोकसभा की कितनी सीटें हैं?

- चुनाव लड़ने के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए?

- प्राथमिक व माध्यमिक विद्यालयों की शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए क्या- क्या कदम उठाने चाहिए