जलकर मुद्दे पर विरोध की संभावना, 35 परसेंट हाउस टैक्स पर भी होगी बहस
नगर निगम सदन की विशेष बैठक नौ जून सुबह 11 बजे से नगर निगम सदन हाल में होगी। बैठक में में नगर निगम एवं जलकल के पुनरीक्षित आय-व्ययक बजट वर्ष 2020-21 एवं मूल बजट 2021-22 पर चर्चा होगी। यह बैठक पहले 15 मार्च को प्रस्तावित थी। उन दिनों लोकसभा और राज्यसभा में हो रही बैठकों के चलते सदन की बैठक स्थगित कर दी गयी थी। उसके बाद कोरोना ने पांव पसार लिया। अब कोरोना पस्त पड़ गया है। ऐसे में प्रस्तावित बैठक करने का निर्णय लिया गया है।
25 मार्च को हो गई थी स्थगित
नगर निगम एवं जलकल विभाग के पुनरीक्षित आय-व्ययक बजट 2020-21 एवं मूल बजट 2021-22 को लेकर विचार विमर्श के लिये सदन की विशेष बैठक 25 मार्च की सुबह 11 बजे से नगर निगम के सभा भवन में प्रस्तावित थी।
बैठक को लेकर सभी विभागों में तैयारियां भी पूरी हो चुकी थी। पांच दिन कार्यकारिणी समिति की विशेष बैठक में नगर निगम और जलकल के करीब 11 अरब के बजट पर चर्चा के बाद कुछ फेरबदल करते हुये प्रस्ताव भी पास हो गया था।
जिसमें गृहकर में 35 फीसदी बढ़ोतरी का प्रस्ताव भी शामिल था। जिसे लेकर कार्यकारिणी उपाध्यक्ष अखिलेश सिंह के अलावा सभी दलों के पार्षद एवं पूर्व पार्षद विरोध कर रहे थे और रणनीति बनायी थी कि सदन की बैठक में इस मुद्दे पर पुरजोर विरोध किया जायेगा।
बैठक से एक दिन पूर्व प्रस्तावित सदन की विशेष बैठक स्थगित कर दी गयी। कारण बताया गया है कि जब लोकसभा एवं राज्य सभा की बैठक वर्तमान समय में चल रही है तो ऐसे में सदन की यह बैठक नहीं हो सकती। जिसके बाद कोरोना हावी हो गया।
गृहकर बढोत्तरी का फैसला महापौर ने लिया था वापस
35 फीसदी गृहकर बढ़ोतरी को लेकर चौतरफा विरोध होने लगा तो महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने पत्रकारवार्ता कर घोषणा कर दी कि कोरोना को देखते हुये 35 फीसदी गृहकर बढ़ोतरी का फैसला वापस लिया जाता है। अब सदन की विशेष बैठक नौ जून को होने जा रही है। ऐसे में जलकर बढ़ोतरी को लेकर विरोध होने की संभावना जतायी जा रही है। कुछ पार्षदों ने इसके लिये रणनीति भी शुरू कर दी है।
विशेष बैठक में नगर निगम और जलकल के बजट पर चर्चा होने के साथ समस्याओं को लेकर भी पार्षद अपनी बात रखेंगे। जिसका निस्तारण कराने का प्रयास किया जायेगा।
अखिलेश सिंह, पार्षद, कार्यकारिणी उपाध्यक्ष