प्रयागराज (ब्यूरो)। बालिका पूरामुफ्ती कस्बा पुरानी बाजार निवासी कबाड़ी की बेटी है और कक्षा आठ में पढ़ती है। सोमवार की सुबह करीब छह बजे वह बिस्तर से उठी और शौक की बात बताकर घर से बाहर आई। बाहर आई और उसे किसी कार में बैठते हुए कुछ लोगों ने देख लिया। बताते हैं कि यह देखते परिवार में वाले चीखने लगे। जब तक वह कार के पास पहुंचते कार सवार बालिका को लेकर जा चुका था। यह देखकर ग्रामीण और परिजनों को शक हुआ कि बालिका को बच्चा चोर उठा ले गए। बस यह खबर मोहल्ले में जंगल में आग की तरफ फैल गई। दरवाजे से बालिका के गायब होने से नाराज पब्लिक और उसके परिजन हाईवे पर जाम लगा दिए। दोपहर तक आक्रोशित लोग रोड पर जाम लगाए रहे। लोगों द्वारा पुलिस पर देर से आने व लापरवाही जैसे आरोप लगाए जा रहे थे। बालिका की तलाश में जुटी पूरामुफ्ती पुलिस उसे कस्बे से ही बरामद कर ली। बरामद की गई बालिका द्वारा पूछताछ में पुलिस को बताया गया कि वह खुद से गई थी। परिवार वालों से पैसा मांग रही थी। पैसा देने के बजाय घर वाले डांट दिए थे इस लिए वह चली गई थी। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।
मोबाइल पर बालिका के मिले लव मैट
बरामद हुई बालिका के मोबाइल की जांच में कुछ चौंकाने वाले तथ्य पुलिस के हाथ लगे हैं। पुलिस सूत्रों की मानें तो बालिका लोकल के ही अभिषेक नामक एक लड़के से मोबाइल पर चैट किया करती थी। चैट से यह स्पष्ट है कि दोनों एक दूसरे से लव करते हैं। अब उस बालिका के गायब होने की इस कहानी के पीछे लव एंगल पर भी जांच कर रही है।
बालिका परिजनों से नाराज होकर खुद चली गई थी। उसे कस्बे से ही बरामद कर लिया गया है। परिजनों द्वारा कही जा रही बच्चा चोरी की बात सही नहीं थी। छानबीन में कुछ और भी तथ्य आए हैं। जिस पर गहन पड़ताल की जा रही है। बच्चा चोरी की अफवाह फैलाने वालों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
उपेंद्र प्रताप सिंह, थाना प्रभारी पूरामुफ्ती