प्रयागराज (ब्यूरो)। दो दिन पहले कर्नलगंज पुलिस ने उसे कस्टडी रिमांड पर लेने के लिए न्यायालय में प्रार्थना पत्र दिया था। दो दिन की रिमांड स्वीकृत हुई। गुरुवार सुबह आठ बजे कर्नगलगंज पुलिस आशीष को नैनी जेल से ले आई। उसे कर्नलगंज थाने लाकर पूछताछ की गई। थाना प्रभारी के पूछताछ के बाद सीओ कर्नलगंज अजीत सिंह चौहान ने आशीष खरे से कई अहम पहलुओं पर पूछताछ किये। हर सवाल का जवाब देने में उसने आनाकानी की। आशीष ने वीडियो बेचने और छात्राओं को ब्लैकमेल करने की बात से इंकार कर दिया।