प्रयागराज (ब्यूरो)। यह व्यवस्था एजुकेशनल सेशन 2020-21 में प्रवेश लेने वाले छात्रों के लिए ही लागू होगी। बता दें कि यह सेशन कोरोना काल से बुरी तरह से प्रभावित था। इसके चलते एडमिशन प्रक्रिया भी लेट हो गयी थी और छात्रों को हॉस्टल में रहने की सुविधा नहीं दी गयी थी। कोरोना संक्रमण की रफ्तार कमजोर पडऩे के बाद यूनिवर्सिटी खुली तो छात्रों के हित को देखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन ने हास्टल्स को भी खोल देने का फैसला लिया है। यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से आवेदन लिये गये और कटऑफ जारी करके हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी। हॉस्टल्स में एडमिशन की प्रक्रिया घोषित करते समय यूनिवर्सिटी प्रशासन ने फीस पर कोई सेपरेट फैसला नहीं लिया था। इसके चलते यही माना जा रहा था कि छात्रों को पूरी फीस ही पे करनी होगी। इसका छात्रों ने विरोध करना शुरू कर दिया था कि जब हॉस्टल पूरे सत्र के लिए नहीं मिला तो फीस पूरे सत्र की वसूल नहीं की जानी चाहिए। उनका तर्क था कि हमें हॉस्टल्स में कुल करीब तीन महीने ही रहने को मिलेगा। इस स्थिति में पूरे सत्र की फीस वसूल करना ठीक नहीं है।

डीएसडब्लू ने जारी किया नोटिफिकेशन
कैंपस में शुक्रवार को आफलाइन मोड में परीक्षाएं कराने को लेकर बड़ा बवाल हुआ था। प्रशासनिक अफसरों के हस्तक्षेप के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन ने अपना गुरूवार को लिया गया फैसला बदल दिया था। शनिवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से हॉस्टल्स की फीस पर फैसला ले लिए जाने को लेकर चर्चा रही कि वह अब कैंपस में कोई अशांति नहीं चाहता है। इसीलिए शनिवार को ही फीस में 50 फीसदी कटौती का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया। डीएसडब्ल्यू प्रोफेसर केपी ङ्क्षसह ने जारी किये गये नोटिफिकेशन में कहा है कि यह व्यवस्था शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए ही लागू होगी। अन्य प्रक्रिया के लिए छात्रों से कहा गया है कि वह आवंटित हास्टल के कार्यालय में संपर्क करें।

इसी महीने शुरू हुआ है प्रवेश
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल्स में प्रवेश की प्रक्रिया मार्च महीने में ही शुरू हुई थी। यूनिवर्सिटी एडमिनिस्ट्रेशन ने आवेदन लेने के बाद हॉस्टल्स के लिए कॅटआफ जारी कर दिया था। पीजी कोर्सेज के स्टूडेंट्स को हॉस्टल आवंटन की प्रक्रिया शुरू भी कर दी गयी है। यूजी कोर्सेज के पिछले सत्र के छात्रों के लिए हॉस्टल का कटऑफ इसी वीक में जारी किया गया था।


शनिवार को जारी किये गये नोटिफिकेशन के तहत उन छात्रों को ही लाभ मिलेगा जिन्होंने एजुकेशनल सेशन 2020-21 में प्रवेश लिया था। यूजी और पीजी कोर्सेज के जिन स्टूडेंट्स को हास्टल आवंटित किया गया है उन्हें पचास फीसदी छूट का लाभ मिलेगा। यह सुविधा 30 जून 2022 अथवा वार्षिक-सेमेस्टर परीक्षा में जो पहले पूरी हो, तब तक के लिए मान्य होगी।
डॉ जया कपूर
पीआरओ, इलाहाबाद यूनिवर्सिटी

इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के हॉस्टल्स
छात्रों के लिए
अमरनाथ झा हॉस्टल
डायमंड जुबिली हॉस्टल
जीएन झा हॉस्टल
पीसीबी हॉस्टल
सर सुंदर लाल हॉस्टल
डॉ ताराचंद हॉस्टल
सर राधा कृष्णन हॉस्टल
इंटरनेशन हाउस हॉस्टल
शताब्दी ब्वॉयज हॉस्टल

छात्राओं के लिए
प्रियदर्शिनी हॉस्टल
शताब्दी गल्र्स हॉस्टल
सरोजिनी नायडू हॉस्टल
कल्पना चावला हॉस्टल
हॉल ऑफ रेजीडेंस
महादेवी वर्मा गल्र्स हॉस्टल
(नोट: हिंदू हॉस्टल और मुस्लिम हॉस्टल भी यूनिवर्सिटी से एफीलिएटेड हैं। दोनों में रहते तो इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के ही छात्र हैं लेकिन इन दोनों की सीधे इलाहाबाद यूनिवर्सिटी कोई रिस्पांसिबिलिटी नहीं लेता था। हिंदू हॉस्टल के साथ यूनिवर्सिटी का इसी साल नया एग्रीमेंट हुआ है। मुस्लिम हॉस्टल की व्यवस्था फिलहाल सेपरेट ही संचालित होती है.)