सांसद ने यमुनापार सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को सौंपे
प्रयागराज- सांसद प्रो। रीता बहुगुणा जोशी द्वारा शनिवार को 15ली, 10ली। व 7.5ली। के आक्सीजन कंसंट्रेटर यमुनापार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को दिए गए। यह कंसंट्रेटर सीएमओ डा। प्रभाकर राय ने प्राप्त किया। उन्होंने बताया कि कोविड की द्वितीय लहर में आक्सीजन की कमी को देखते हुए सिंगापुर के नागरिकों के सहयोग से उन्होंने प्रयागराज व लखनऊ के लिए 29 आक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त किए। जिनमें से 10 आक्सीजन कंसंट्रेटर लखनऊ में रेलवे चिकित्सालय आलमबाग और कैण्टोमेन्ट चिकित्सालय को समíपत कर दिया गया है। अधिकांश आक्सीजन कंसंट्रेटर डबल नोजल के है जिससे एक साथ दो मरीजों को आक्सीजन उपलब्ध कराया जा सकता है। 19 आक्सीजन
कंसंट्रेटर इलाहाबाद लोकसभा के यमुनापार में सभी कोविड चिकित्सालय रामनगर, माण्डा, चाका, कौंधियारा व करछना, कोरॉव, शंकरगढ़ एवं जसरा को उपलब्ध कराया जाएगा।
करछना को मिले 25 लाख
सांसद ने बताया कि करछना सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र को उन्होंने गोद लिया है और उसे सुविधायुक्त बनने के लिए सांसद निधि से 25 लाख निर्धारित किए है। उन्होंने यह भी बताया कि कई स्त्रोतों से सीएसआर फण्ड प्राप्त कर अपने लोकसभा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों को सुदृढ़ करने का कार्य जारी रखेंगी। बाल गहन चिकित्सा इकाई(पीकू) की स्थापना की जा रही है। इस दौरान पूर्व विधायक कलक्टर पांडेय, पूर्व विधायक दीपक पटेल, पूर्व विधायक गुरु प्रसाद मौर्य, डा0 सुरेश द्विवेदी, डा0 भगवत पाण्डेय, अभिषेक शुक्ला, संत प्रसाद पाण्डेय, रंजीत सिंह, मुख्य स्वास्थ अधिकारी डॉ प्रभाकर राय, जिला स्वास्थ्य अधिकारी पंकज पांडेय, विजय पुरस्वनी आदि उपस्थित थे।