600 लोगों का वैक्सीनेशन कैंप में कराना था टारगेट, सिर्फ 292 लोग पहुंचे

शहर के लोगों को वैक्सीनेशन में स्पेशल सुविधाएं रास नही आ रही हैं तो तभी तो अस्पतालों में कोरोना वैक्सीन लगवाने वालों की लाइन लग रही है और इसके उलट स्पेशल कैंप में सन्नाटा पसरा रहा है। बता दें कि गुरुवार को शहर में लगाए गए विभिन्न स्पेशल कैंपों में 600 के लक्ष्य के सापेक्ष 292 लोगों ने वैक्सीन लगवाई। वहीं ओवर ऑल गुरुवार को वैक्सीनेशन करवाने वालों की संख्या में 9991 रही।

लोगों को नही है जानकारी

इस समय शहर में अभिभावक स्पेशल सत्र के तहत डीपी ग‌र्ल्स और जीजीआइर्सी एमजी मार्ग, प्रेस क्लब सहित रोडवेज और मुख्य डाकघर में कैंप लगाए गए हैं। यहां पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के साथ वैक्सीन लगाई जा रही है। बावजूद इसके महज 292 ही इन कैंपों में पहुंचे हैं। अभिभावक स्पेशल सत्र के दो कैंप में 90 और रोडवेज में 90 व जीपीओ में 72 लोगों ने वैक्सीनेशन कराया है। ओवर आल गुरुवार को 7653 को वैक्सीन की पहली और 2338 को दूसरी डोज लगाई गई है। अब तक जिले में 601263 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका है। जिले में अब तक 77740 डेाज वैक्सीन स्टाक में है।

बढ़ गए कोरोना के सात मरीज

शहर में लॉकडाउन हटने के तीसरे दिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में हल्का इजाफा हुआ है। गुरुवार को 32 नए कोरोना के मामले सामने आए है जबकि बुधवार को यह संख्या 25 थी। कई दिन बाद ऐसा हुआ है कि डिस्चार्ज मरीजों की संख्या पाए गए संक्रमितों से कम है। पिछले 24 घंटे में 27 मरीज स्वसथ हुए हैं और इसमें से महज दो अस्पताल से डिस्चार्ज किए गए हैं। एक मरीज की कोरोना से मोत हो गई है। एक दिन में 9516 मरीजों का कोरोना सैंपल लिया गया है।

हमारी ओर से प्रचार प्रसार किया जा रहा है। लेकिन लोग कम संख्या में कैंपों में आ रहे हैं। इसके उलट अस्पतालों में अधिक भीड़ हो रही है।

डॉ। तीरथ लाल

एसीएमओ स्वास्थ्य विभाग प्रयागराज