प्रयागराज (ब्यूरो)।

दरअसल शहर के तमाम अस्पतालों के खिलाफ पीडीए को शिकायत मिली थी। जिसमें कहा गया था कि इन्होंन नक्शे के विपरीत जाकर अस्पताल का निर्माण कराया है। जिनका नक्शा एक तल का पास है उन्होंने दो से तीन तल तक का अस्पताल बना लिया है। इस पर पीडीए ने संज्ञान लेकर अवैध निर्माण पर नोटिस भेज दी है। इससे अस्पतालों में खलबली मच गई है। निर्धारित तारीख पर नक्शा के अनुरूप निर्माण की प्रमाणिकता देने पर ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
इनको मिला है नोटिस
अस्पतालों में कमरों का निर्माण भी नक्शे के विपरीत कराया गया है। हाल ही में पीडीए ने जोन वाइज टीम लगाकर इन अस्पतालों का सर्व कराया था। इसके आधार पर तैयार रिपोर्ट के अंतर्गत कार्रवाई की जा रही है। इसके चलते सिटी हास्पिटल, पार्वती हास्पिटल, सरस्वती हास्पिटल, हार्टलाइन, राज नर्सिंगहोम, भोला हास्पिटल, पशुपति नर्सिंग होम, जैन हास्पिटल, सचान हास्पिटल, हर्ष हास्पिटल, नाजरेथ हास्पिटल, रामा हास्पिटल, कमला क्लीनिक, केपी मेमोरियल, अभिलाषा हास्पिटल, हरि नेत्रालय सहित दो दर्जन हास्पिटल और नर्सिंग होम संचालकों को नोटिस भेजी गई है।


नक्शा के विपरीत कई लोगों ने निर्माण कराया है। उनसे निर्माण की प्रमाणिकता दाखिल करने को कहा जा रहा है। जिन्होंने नक्शा के विपरीत निर्माण कराया है उन्हें कंपाउंङ्क्षडग कराने की सुविधा दी जाएगी। परंतु प्रमाणिकता दाखिल न करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
-अरङ्क्षवद चौहान, वीसी पीडीए