प्रयागराज (ब्यूरो)। उन्होंने कहा कि चुनाव लोकतंत्र का राष्ट्रीय पर्व है और एक अच्छी सरकार का चयन करें, जिससे हमारा राज्य और देश आगे बढ़े। लोकतंत्र के बिना कोई देश आगे नहीं बढ़ता है। उन्होंने देश का नाम रोशन करने वाले बैडमिंटन के राष्ट्रीय खिलाड़ी अभिन्न श्याम गुप्ता को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी अनिल तिवारी, स्वीप कार्यक्रम के तहत अनुपम परिहार, एकता तिवारी सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।
मतदान की तैयारियों का निरीक्षण
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मुण्डेरा मण्डी में मतदान की चल रही तैयारियों गुरुवार को निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सभी आरओ को निर्देशित किया कि ससमय कार्यों को पूर्ण किया जाये। निर्वाचन के कार्यों में लापरवाही या उदासीनता क्षम्य नहीं होगा तथा सभी आरओ को मतदान में लगाए गए कार्मिंकों के पास बनाए जाने को कहा है।
केवल 1550 ने किया मतदान
मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के पहले दिन मेरी लूकस और बिशप जानसन गल्र्स कॉलेज में कुल 1550 कर्मचारियों ने पोस्टल बैलेट से मतदान किया। इनमें बिशप जानसन में 788 और मेरी लूकस में 762 कार्मिकों ने वोट दिया। जबकि 4800 कर्मचारियों को ट्रेनिंग के लिए बुलाया गया था। कुल मिलाकर 32 फीसदी ही मतदान हुआ। पोस्टल बैलेट मतदान प्रभारी पीडीए सचिव अजीत सिंह ने बताया कि दूसरे जनपदों से भी मतदान कार्मिक आए थे। उन्होंने वोटिंग प्रक्रिया में भाग नही लिया।