प्रयागराज ब्यूरो । नगर निगम के द्वारा शुक्रवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत सफाई मित्रों का सम्मान समारोह आयोजित हुआ। इस बीच नगर निगम व इंडियन बैंक ने संयुक्त रूप से सफाई मित्र स्वास्थ्य सुरक्षा शिविर का आयोजन किया। मौजूद लोगों को शहर की स्वच्छता में सहयोग के लिए प्रेरित भी किया गया।

मुफ्त दिए चश्मा और दवाएं
नगर निगम की न्यू बिल्डिंग में हॉल में डॉक्टरों के द्वारा एक हजार सफाई मित्रों के सेहत की जांच की गई। जांच के बाद 150 सफाई मित्रों को मुफ्त में चश्मा और दवाएं दी गईं। इस कैंप में सहायक नगर आयुक्त दीप शिखा और नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ। अभिषेक सिंह ने सफाई मित्रों को काम के साथ सेहत पर भी ध्यान देने के लिए प्रेरित किया। वहीं उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। अधिकारियों ने सफाई मित्रों से महाकुंभ के मद्देनजर शहर को स्वच्छ एवं सुंदर बनाने में सहयोग देने की अपील की। इस कार्यक्रम में जोन चार के जोनल अधिकारी संजय ममगाई, एसएफआई वीरेंद्र विक्रम सिंह, रंजन श्रीवास्तव सहित जोन के सभी अधिकारी मौजूद रहे। इसी तरह डोर-टू-डोर कूड़ा कलेक्ट करने वाली संस्था एवं जोन चार के वार्ड 50 कटरा उर्मिला महाविद्यालय के स्नातक छात्रों को गीले एवं सूखे कचरे को अलग रखने के लिए जागरूक किया गया। छात्रों को पर्यावरण पर अपशिष्ट से पडऩे वाले प्रभाव की भी जानकारी दी गई।