प्रयागराज (ब्यूरो)।कौडि़हार के हिस्ट्रीशीटर ब्लॉक प्रमुख के शपथ ग्रहण समारोह में अब कोई अड़चन नहीं है। एक करोड़ की रंगदारी मांगने में वांछित ब्लॉक प्रमुख का शपथ ग्रहण समारोह तय तारीख तीन जून को होगा। पूरामुफ्ती पुलिस के मुताबिक हाईकोर्ट ने शपथ ग्रहण तक गिरफ्तारी पर रोक लगा दी है। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

कौडि़हार के हिस्ट्रीशीटर ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर और उसके पांच भाइयों को पूरामुफ्ती पुलिस तलाश कर रही थी। सरायअकिल भगवानपुर के रामसजीवन ने पुलिस को शिकायती पत्र दिया है कि 22 मई को उससे मुजफ्फर और उसके पांच भाइयों ने एक रुपये की रंगदारी मांगी। नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी। इसके बाद से पुलिस इन सभी के पीछे लगी थी।

तीन जून को होना है शपथ ग्रहण
ब्लॉक प्रमुख का चुनाव जीतने के बाद मुजफ्फर शपथ ग्रहण नहीं कर सका था। 13 अप्रैल को वह जेल से छूटा तो उसके शपथ ग्रहण की तैयारी को लेकर तीन जून की डेट तय की गई। मगर इसके पहले ही वह रंगदारी मांगने के आरोप में वांछित हो गया। पूरामुफ्ती थाना प्रभारी उपेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि हाईकोर्ट में दायर रिट के बाद आदेश आया है कि शपथ ग्रहण तक उसकी गिरफ्तारी न की जाए। इस लिए अभी मुजफ्फर को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा।

तो शपथ ग्रहण के बाद होगी गिरफ्तारी
हाईकोर्ट के आदेश के चलते हिस्ट्रीशीटर ब्लॉक प्रमुख मुजफ्फर की
गिरफ्तारी शपथ ग्रहण समारोह तक रुक गई है। मगर इसके उसकी गिरफ्तारी कब होगी, इस सवाल पर थाना प्रभारी का कहना है कि आगे नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी।