प्रयागराज (ब्यूरो)। जिले से तमाम हिस्ट्रीशीटर गायब हैं। अब इन्हें जमीन खा गई या आसमान निगल गया इसका कोई पता पुलिस को नहीं है। चुनाव का माहौल है, और पुलिस को सकुशल चुनाव कराना है। ऐसे में अब पुलिस को हिस्ट्रीशीटरों की याद आई है। मगर गायब हिस्ट्रीशीटरों ने पुलिस की पेशानी पर बल डाल दिया है। पता चला है कि जिले से 388 हिस्ट्रीशीटर ऐसे हैं जिनका कोई अता पता नहीं है। ऐसे में पुलिस दिन रात एक करके गायब हिस्ट्रीशीटरों की तलाश में लगी हुई है। वहीं तलाश के दौरान पता चला है कि तमाम हिस्ट्रीशीटरों की मौत हो चुकी है.ऐसे में अब नए सिरे से हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट बनाई जा रही है।
चल रहा था आंकड़ों का खेल
हिस्ट्रीशीटरों के मामले में लंबे समय से आंकड़ों का खेल चल रहा था। आला अफसर जब भी थानों से हिस्ट्रीशीटरों की लिस्ट मांगते तब थानों से बनी बनाई सूची भेज दी जाती। मगर थानों के लिए आंकड़ों का खेल इस बार उल्टा पड़ गया। आला अफसरों ने चुनाव को देखते हुए न केवल हिस्ट्रीशीटरों की सूची मांगी, बल्कि हिस्ट्रीशीटर कहां हैं इसकी भी जानकारी तलब की। इसके बाद पुलिस दौडऩे लगी।
लापता हिस्ट्रीशीटरों का सुराग नहीं
जिले में 42 थाने हैं। जिनमें 388 हिस्ट्रीशीटर गायब हैं। लोक सभा चुनाव के मद्देनजर जब आला अफसरों ने हिस्ट्रीशीटरों की डिटेल मांगी तो ये आंकड़ा सामने आया। अब थानेदार गायब हिस्ट्रीशीटरों की तलाश में रात दिन एक किए हुए हैं। इन हिस्ट्रीशीटरों के बारे में उनके घर वाले भी कुछ बता नहीं पा रहे हैं।
मौत के बाद फाइल बंद
पुलिस महकमे ने जिले में 247 हिस्ट्रीशीटरों की फाइल बंद कर दी है। पता चला है इन हिस्ट्रीशीटरों की मौत हो चुकी है। ऐसे में इन हिस्ट्रीशीटरों की फाइल बंद कर दी जा रही है।
नए सिरे से बन रही सूची
जिले में नए सिरे से हिस्ट्रीशीटरों की सूची बनाई जा रही है। अभी तक 2442 बदमाशों की हिस्ट्रीशीट खोली गई है। चूंकि चुनाव के मद्देनजर नए सिरे से हिस्ट्रीशीट बनाई जा रही है। ऐसे में आने वाले समय में हिस्ट्रीशीटरों के बढऩे की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है।
लोक सभा चुनाव की आचार संहिता लागू हो चुकी है। हिस्ट्रीशीटरों की सूची थानों से मांगी गई है। सूची को अपडेट किया जा रहा है। लापता हिस्ट्रीशीटरों के बारे में पता लगाया जा रहा है।
सतीश चंद्र, एडीसीपी क्राइम
2442 हिस्ट्रीशीटर हैं जिले में
247 हिस्ट्रीशीटरों की हो चुकी है मौत
388 हिस्ट्रीशीटरों का नहीं है पता
45 हिस्ट्रीशीटर हैं कैण्ट थाना में
35 हिस्ट्रीशीटर हैं कोतवाली में
50 हिस्ट्रीशीटर हैं शिवकुटी थाने में
43 हिस्ट्रीशीटर हैं शाहगंज थाने में